19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्यारह सौ कन्याओं का पूजन

www.patrika.com/nagaur-news/

less than 1 minute read
Google source verification
degana news

ग्यारह सौ कन्याओं का पूजन

जावला में कन्या पूजन की पहल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
डेगाना. ग्राम जावला की राजकीय विद्यालय में जावला कस्बे की सरकारी व निजी विद्यालयों की अध्ययनरत छात्राओं सहित गांव की बालिकाओं का कोचेटा परिवार जावला की ओर से कन्या पूजन कार्यक्रम हुआ। कन्या पूजन में 1100 बालिकाओं की पूजा की परम्परा को निभाया गया। भामाशाह कोचेटा परिवार की मुखिया मलिया देवी पत्नी पारसमल कोचेटा ने माता की पूजा करने के बाद कन्या पूजन कर उनके पांव धोकर पांव पूजन किया। परिवार के सदस्य मुकेश कोचेटा, राजेश कोचेटा, राकेश कोचेटा ने कन्याओ को भोजन करवा कर दक्षिणा देकर विदा किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच महावीर प्रसाद चांडक,धर्मीचंद कोचेटा, जितेन्द्र कोचेटा,सम्पतराज कोचेटा ,श्रीचंद,माणकचंद कोचेटा, प्रेमचंद कोचेटा ,विजय जैन, सुनील कोचेटा, सुमन, दीपिका, सीमा, रेखा सहित ग्रामीण मौजूद थे।

गरबा एवं डांडिया की धूम

परबतसर। शारदीय नवरात्रा के अन्र्तगत कस्बे के विभिन्न स्थानों पर गरबा एवं डांडिया की धूम मची हुई है। कस्बे के भवानी सेवा समिति केशव नगर में आठ दिन से कार्यक्रम में केशव नगर में महिलाएं विभिन्न ड्रेस कोड में गरबा व डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दे रही है। वही बच्चे भी रंग बिरंगी वेशभूषा में नृत्य कर रहे है। भवानी सेवा समिति के तत्वावधान में केशव नगर में गरबा व डांडिया कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष अरूणकुमार माथुर, नीलकमल अग्रवाल, श्रीराम रतावा, राजू गौड़, अजय गौड़, कैलाश अग्रवाल, सचिन गौड़, गौरव दाधीच, सौरभ दाधीच, भवानीसिंह, रामस्वरूप सोनी, सहित महिला वर्ग गरबा नृत्य व डांडिया नृत्य में सहयोग कर रहे है। वही भवानी नवयुवक मण्डल शक्ति कॉलोनी में भी धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। भंवरलाल टॉक, चिंरजीलाल सेनी सहित कई लोग नियमित कार्यक्रम कर रहे है। मंगलवार रात्रि को विशेष भजन संध्या में प्रदीप सोनी सहित अन्य कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी।