scriptपांच साल से अटका है जोधपुर – दिल्ल -सरायरोहिल्ला ट्रेन का ऋषिकेश तक विस्तार | Patrika News
नागौर

पांच साल से अटका है जोधपुर – दिल्ल -सरायरोहिल्ला ट्रेन का ऋषिकेश तक विस्तार

Extension of Jodhpur-Delhi-Sarairohilla train to Rishikesh

नागौरMay 24, 2024 / 12:56 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagaurnews

train

– 2019 में स्वीकृत होने के बाद भी जनप्रतिनिधि बरत रहे उदासीनता

– रेण, डेगाना छोटी खाटू ,डीडवाना ,लाडनूं ,सुजानगढ़ ,रतनगढ़ के यात्रियों को मिलेगा लाभ

नाागौर.छोटीखाटू कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र के जागरूक लोगों व समाजसेवियों ने रेल मंत्री व रेलवे के अधिकारियों से जोधपुर दिल्ली सरायरोहिल्ला के बीच संचालित ट्रेन संख्या 22481-22482 का विस्तार हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश तक करने के लिए कई बार मांग की लेकिन यह प्रस्ताव 2019 में स्वीकृत होने के बावजूद पांच साल से जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से लटका हुआ है।
रेलवे सलाहकार समिति जोधपुर डिवीज़न के पूर्व सदस्य छोटीखाटू निवासी रामदेव शर्मा ,कैलाश सारडा, नरेंद्र मोहनोत, जोनल रेल सलाहकार समिति उत्तर पश्चिम रेलवे के पूर्व सदस्य अनिल कुमार खटेड़ प्रवीण लिलाड़, ओमसिंह तंवर, शिरू टाक, महावीर पाटनी सहित चूरू ,सादुलपुर, लोहारू ,महेंद्रगढ़ व रेण, डेगाना के अनेक सामाजिक संगठनों व सामाजसेवी पिछले दस साल से रेल मंत्री व रेलवे अधिकारियों से इस ट्रेन का ऋषिकेश तक के विस्तार के मांग कर चुके हैं। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
जोधपुर – दिल्ली सरायरोहिल्ला ट्रेन जोधपुर से शाम 6.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन प्रातः 5.20 बजे दिल्ली सरायरोहिल्ला पहुंचती है। वापसी में ट्रेन संख्या 22482 दिल्ली सरायरोहिल्ला से रात्रि 11.10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 10.00 बजे जोधपुर पहुंचती है। यह ट्रेन दिल्ली सरायरोहिल्ला में करीब 17 घंटे खड़ी रहती है। अगर इस समय का उपयोग हरिद्वार ऋषिकेश तक विस्तारित में किया जाए तो यह ट्रेन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी। अस्थियों विसर्जित करने हरिद्वार जाने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी।
अनिल कुमार खटेड़ ने बताया कि इस रूट पर सुजानगढ़ के पास सालासर बालाजी मंदिर और लाडनूं जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य तुलसी की जन्म स्थली और जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय हैं। डीडवाना, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी बड़े शहर है । हरिदूवार होते हुए ऋषिकेश तक ट्रेन के विस्तार के लिए 2019 ,2020, 2021, 2022 की अंतर रेलवे समय सारणी में इस ट्रेन को रेलवे बोर्ड व उत्तर रेलवे ,उत्तर पश्चिम रेलवे ने मंजूरी दी थी, लेकिन राजनेताओं की उदासीनता के कारण रेण, डेगाना छोटी खाटू ,डीडवाना ,लाडनूं ,सुजानगढ़ ,रतनगढ़ ,लोहारू, महेंद्रगढ़ के लोगो को इस ट्रेन की सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है।

Hindi News/ Nagaur / पांच साल से अटका है जोधपुर – दिल्ल -सरायरोहिल्ला ट्रेन का ऋषिकेश तक विस्तार

ट्रेंडिंग वीडियो