नागौर

बड़ीखाटू स्टेशन पर सुविधाएं तो बढ़ी, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं

- यात्रियों को डेगाना व छोटीखाटू से पकड़नी पड़ती है ट्रेन- सम्पूर्ण सुविधाओं युक्त है स्टेशन

2 min read
Oct 10, 2023
बड़ीखाटू रेलवे स्टेशन ।

बड़ीखाटू (नागौर). जोधपुर - दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित नागौर जिले के बड़ीखाटू रेलवे स्टेशन सम्पूर्ण सुविधायुक्त व उच्चस्तरीय रेलवे स्टेशन है, फिर भी यहां एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है। यह हालात कोरोना काल के बाद हुए हैं। लॉकडाउन के समय ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था। उसके बाद लोकल ट्रेनों का ठहराव तो यहां शुरू हुआ, लेकिन लम्बीदूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं देने से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए डेगाना जंक्शन या छोटी खाटू जाना पड़ता है। इससे लोगों को आर्थिक के साथ समय का नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।
ब्रिटिशकालीन स्टेशन है बड़ीखाटू

बड़ीखाटू स्टेशन ब्रिटिश काल में बनाया गया था। जोधपुर-दिल्ली के बीच स्थित इस रेलवे स्टेशन से पानी की सप्लाई होती थी। पहाड़ी क्षेत्र में बसा यह कस्बा रियासत काल से काफी चर्चित रहा है। जोधपुर से दिल्ली जाने का एक मात्र यहीं रेल मार्ग था। करीब 14 वर्ष पूर्व यहां छोटी रेलवे लाइन थी। बाद में इसे ब्रॉडगेज में तब्दील कर दिया गया। ब्रॉडगेज के बाद कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होने लगा। यहां सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव था। कोरोना के दौरान बंद हुई ट्रेनों का फिर से संचालन तो शुरू हो गया, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव यहां नहीं किया गया। लोगों को उम्मीद थी कि समय के साथ सब ठीक होगा पर ट्रेनों का ठहराव आज तक नहीं हुआ। एक्सप्रेस ट्रेनें इस स्टेशन से रफ्तार से गुजर जाती है।
डेगाना से डीडवाना के बीच एक मात्र बी श्रेणी स्टेशन
डेगाना से डीडवाना के बीच एकमात्र सबसे सुविधाजनक रेलवे स्टेशन बड़ी खाटू है। इस स्टेशन पर तीन लाइन ,ओवरब्रिज, बैठने की व्यवस्था, टिकट रूम , ई टिकट मशीनें ,तत्काल टिकट , पार्किग स्थल , डिजिटल लाइट , डबल प्लेटफार्म, रेलवे बगीचा, रेलवे की करीब 80 बीघा जमीन ,सिंग्नल सिस्टम सहित कई तरह की सुविधाएं इस स्टेशन पर है । यह बी श्रेणी स्टेशन है।
रोजाना 130 साधारण ट्रेनों की टिकट बिक्री
बड़ीखाटू जायल तहसील के अंतिम छोर पर बसा हुआ शहर है। इसके आसपास में डेगाना, डीडवाना और मकराना शहर हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रतिदिन यहां साधारण ट्रेनों के करीबन 130 टिकट की बिक्री है। स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होने पर लोगों को कई परेशानियों से निजात मिलेगी। फिलहाल यात्रियों को मजबूरन डेगाना या छोटीखाटू स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ती है।
स्टेशन पर विकास कार्य जारी
स्टेशन पर लगातार विकास कार्य जारी है। यहां डबल प्लेटफार्म, ओवरब्रिज, पार्किग के बाद वर्तमान में रेलवे के गार्डन की चार दीवारी , प्लेटफार्म के पुनर्निर्माण सहित कई तरह के विकास कार्य चल रहे हैं। दोनों प्लेटफार्म की लम्बाई भी बढ़ाई गई है। कुछ समय पहले खाटू स्टेशन का नाम बदलकर बड़ीखाटू भी कर दिया है ।

Published on:
10 Oct 2023 11:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर