27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि पर शिवालयों मेंभक्तों का मेला

2 min read
Google source verification
Fair of devotees in Shiva temples on Mahashivratri

नागौर. निकटवर्ती ग्राम मांझवास के पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का रैला मेला उमड़ा। हर-हर महादेव का जयघोष गूंजता रहा। मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पुलिस के जवान व कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने में लगे रहे। मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए छह से ज्यादा लाइन लगाई गई थी। व्यवस्थित तरीके से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अंदर भेजा गया। श्रद्धालुओं ने धतूरा, बिल्वपत्र के साथ श्रद्धाभाव से महादेव को अभिषेक किया।

Fair of devotees in Shiva temples on Mahashivratri

नागौर. शिवबाड़ी स्थित शिव मंदिर में अभिषेक करते श्रद्धालु 

Fair of devotees in Shiva temples on Mahashivratri

नागौर. शिव मंदिर में अभिषेक करते श्रद्धालु 

Fair of devotees in Shiva temples on Mahashivratri

शिव मंदिर में अभिषेक करते श्रद्धालु 

Fair of devotees in Shiva temples on Mahashivratri

महादेव के भक्त नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहती श्रद्धालु।

Fair of devotees in Shiva temples on Mahashivratri

 मंदिर में दर्शनों के लिए सुबह छह बजे से श्रद्धालु पहुंचने लगे। आसपास के गांवों एवं निकटवर्ती जिलों से भी भक्त पहुंचे। सुबह 11 बजे तक भीड़ काफी बढ़ गई।

Fair of devotees in Shiva temples on Mahashivratri

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में लगा भक्तों का तांता: शिवलिंग का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कर फूलों एवं बिल्वपत्रों से किया शृंगार

Fair of devotees in Shiva temples on Mahashivratri

जलाभिषेक करने की लगी होड़मंदिर में श्रद्धालुओं में महादेव को अभिषेक करने की होड़ लगी रही। शाम को महाआरती में 51 हजार दीपक जलाकर दीपमाला से मंदिर को सजाया गया। रात्रि में हुई भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी