
बोरावड़ (nagaur)में गुरुवार रात को टेंट गोदाम में लगी आग से उठती लपटें।
अचानक आग लगने से चौक में अफरा तफरी मच गई और सैंकडों लोग मौके पर एकत्रित हो गए। गनीमत रही कि उस समय टेंट गोदाम में कोई व्यक्ति नहीं था अन्यथा जनहानि हो जाती।
जानकारी के अनुसार टेंट गोदाम में प्रमोद बागड़ी घटना से लगभग बीस मिनट पहले ही अपनी कार को खड़ी करके गया था जो आग की लपटों में जल कर राख हो गई। ठीक दस मिनट पहले ही दो टेंटकर्मी टेंट हाउस के ताला लगाकर किसी काम से बाहर गए थे। आग लगने की सबसे पहले सूचना रातिजगा से घर लौट रही कुछ महिलाओं को लगी, उन्होंने आसपास के घर वालों को जानकारी दी। टेंट के सामने वाले घर के मालिक राधेश्याम सोनी व उसके पुत्र दिनेश सोनी ने टेंट मालिक शंकरलाल जांगिड़, पुलिस कंट्रोल रूम, अग्निशमन व स्थानीय पानी टेंकरों को फोन कर आग लगने की सूचना दी। साथ ही विद्युत निगम के लाइनमैन को फोन कर विद्युत सप्लाई कटवाई।सूचना पर मकराना थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा अग्निशमन के साथ मकराना से रवाना होकर घटना स्थल पर पहुंचे ए, तब तक तेज हवा चलने से आग ने भीषण रूप ले लिया। 25 से तीस फिट ऊंची आग की लपटों से टेंट हाउस की लोहे की चद्दर से बनी छत टूट कर गिर गई। ग्रामीणों, पुलिस कर्मियों व दो दमकल व दो पानी के टेंकरों से पानी की लगातार बौछार कर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे से शंकरलाल का परिवार में सदमे में है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया टेंट गोदाम में खड़ी कार की बैटरी में विस्टफोट होने या शॉर्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है। पास के दो तीन घरों में भी आग की आंच से दरारें आ गई। पुलिस ने टेंट व्यवसायी व प्रत्यक्षदर्शी लोगो से जानकारी जुटाकर कारणों की तहकीकात में लगी है। जानकारी के अनुसार टेंट हाउस का इंश्योरेंस भी नहीं था। ऐसे में प्रदेश टेंट यूनियन, सामाजिक संगठनों व भामाशाहों को मदद के लिए आगे आने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने मुहिम चलाई है।फोटो कैप्शन
Published on:
15 Apr 2022 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
