19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पचासी को मिल गया रोजगार

Nagaur.-सरस डेयरी में दुग्ध बूथ स्थपित करने का 300 का लक्ष्य, 174 स्वीकृत, 89 आवेदकों के दस्तावेज जमा नहीं करने से आवंटन अटका

less than 1 minute read
Google source verification
Fifty got employment

Nagaur. District Milk Producers Cooperative Union Ltd. The process of allotment of milk booths intensified by

नागौर. तीन सौ नए सरस डेयरी बूथ स्थापित किए जाने के लक्ष्य के तहत जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को अब तक 337 बूथ आवेदन के लिए मिल चुके हैं। इनमें से 174 बूथ जिले के विभिन्न नगर निकायों द्वारा कमेटी मीटिंग में स्वीकृत किए जा चुके है। इन स्वीकृत 174 बूथ में से 85 बूथ स्थापित हो चुके है। शेष 89 बूथ संचालित नहीं हुए है जिनकी नगर निकाय व जिला दुग्ध सहकारी संघ स्तर पर कागजात कार्यवाही बकाया है या कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए है। इसलिए ऐसे आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि वे तुरंत प्रभाव से अपनी कागजात संबंधी कार्यवाही पूरी कराएं, अन्यथा इनका निरस्तीकरण कर किसी सुपात्र व्यक्ति को बूथ आवंटन की कार्यवाही की जाएगी। संघ स्तर पर लंबित कार्रवाही के लिए आवंटी तीन दिवस के भीतर संघ के प्रभारी (विपणन) महावीर जोशी मोबाइल न. 9413175931 के पास कागज जमा करा सकते है।
विद्यालय विकास समिति में मुद्दों पर चर्चा
नागौर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, इंग्लिश मीडियम, बख्तासागर की विद्यालय विकास समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें बरसात के दौरान स्कूल की चारदीवारी गिरने व अन्य के क्षतिग्रस्त होने पर चर्चा हुई। चुग्गा दाना,आटा,किडीनगरा आदि डालने वालों को पाबंद करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने का निर्णय एवं इस चारदीवारी की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का भी निर्णय लिया गया। प्रधानाचार्य मदनलाल शर्मा ने बताया कि रिक्त सीटों पर चल रही प्रवेश प्रक्रिया व प्रवेश के लिए कक्षावार प्राप्त आवेदन पत्रों व लॉटरी के बारे में चर्चा की गई। बैठक में समिति के सचिव बजरंग साँखला, समिति के सदस्य लक्ष्मीकांत देवल,देवीदत्त सारस्वत,कमल सोनी,प्रमिल नाहटा,जगदीश मारुका,विमलेश व्यास,रूपसिंह साँखला सहित स्टाफ के संगीता चौधरी,मीनाक्षी अरोड़ा,सोनिया,रविन्द्र डिडेल,विजयलक्ष्मी पारीक,शिकुनराम चौधरी,नाथूराम चोटिया,मुकेश शर्मा,रेणु,सुरेंद्र मिर्धा आदि मौजूद थे।