
गच्छीपुरा.लावारिस शव का अन्तिम संस्कार करते थानवी।
गच्छीपुरा. कस्बे में लावारिस शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। मेड़ता नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अनिल थानवी लावारिस शव का अन्तिम संस्कार करने गच्छीपुरा आए। कस्बे के पास एक व्यक्ति की रेल से गिरने से मौत हो गई थी। पुलिस ने सामुदायिक स्वस्स्थ्य केन्द्र में शव को रखा। एसएचओ अब्दुल रहुफ ने शिनाख्त के लिए कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।
मेड़तासिटी के पूर्व चेयरमैन थानवी ने लावारिस शव का अन्तिम संस्कार कर उनकी अस्थियंा हरिद्वार ले जाने वाले का कार्य दो दशक पहले शुरू किया था। जिले में लावारिस शव के बारे में जानकारी मिलने पर वे शव का अन्तिम संस्कार करने पहुंचते हैं। थानवी बताते हैं कि मां की प्रेरणा से उन्होंने 25 साल की उम्र में लावारिस शव का अन्मि संस्कार करना शुरू किया था। इस मौके पर मेड़ता से सहयोगी शांतिलाल पारीक, पुखराज प्रजापत, कालु जांगीड़ व कस्बे के चैनाराम, सुनील, मदन मेघवाल, शिव व सन्दीप सहित कई युवाओं ने सहयोग किया।
Published on:
01 Nov 2019 06:32 pm

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
