29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार्य महाप्रज्ञ नेचुरोपैथी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

आधुनिक जीवनशैली से बीमारियां फ़ैल रही है व अंग्रेजी दवाइयो के उपयोग से मानव शरीर पर साइड इफेक्ट होता है यह प्राकृतिक चिकित्सा का नव स्थापित उपक्रम नगर में उपयोगितापूर्ण सिद्ध होगा

less than 1 minute read
Google source verification

नागौर

image

Suresh Vyas

Nov 09, 2019

आचार्य महाप्रज्ञ नेचुरोपैथी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

ladnu news

लाडनूं. जैन विश्वभारती मान्य विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शनिवार को जैविभा परिसर में आचार्य तुलसी अंतरराष्ट्रीय प्रेक्षाध्यान केंद्र के पास आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड योग का शिलान्यास किया गया। कुलपति बछराज दूगड़ की अध्य्क्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मुकेश भाकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम मुकेश चौधरी, जैविभा अध्य्क्ष अरविंद संचेती ,समाजसेवी भागचंद बरडिया, कमलकिशोर ललवाणी, पदमचंद भूतोडिय़ा थे। मुमुक्षु बहनों ने मंगलाचरण से कार्यक्रम शुरू किया। एसडीएम चौधरी ने कहा जैन विश्वभारती ने लाडनूं को विश्व स्तर पर एक अलग पहचान दी है। मुख्य अतिथि भाकर ने कहा आधुनिक जीवनशैली से बीमारियां फ़ैल रही है व अंग्रेजी दवाइयो के उपयोग से मानव शरीर पर साइड इफेक्ट होता है यह प्राकृतिक चिकित्सा का नव स्थापित उपक्रम नगर में उपयोगितापूर्ण सिद्ध होगा। कुलपति प्रो. दूगड़ ने कहा यह संस्था की एक महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है जो आचार्य महाप्रज्ञ का सपना था उसको साकार करते हुए उनके जन्म शताब्दी कार्यक्रम के अवसर पर इस ऐतिहासिक कार्ययोजना को साकार करने की तरफ कदम बढ़ाए। संचालन आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने किया। भवन के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि पर विधिविधान से पूजा कर शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मोहन सियोल, बीएल जैन, गिरिराज भोजक, कालूराम गेनाना, रमेश राठौड़, पुरषोत्तम सोनी, परवीना भाटी, रामनिवास पटेल, प्रद्युम्नसिंह, ललित वर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Story Loader