
After two years of tragedy of Kovid-19, this time readymade garments are expected to do better business
नागौर. कोविड-19 की दो साल की त्रासदी के बाद इस बार रेडीमेड गारमेंट्स में बेहतर कारोबार होने की उम्मीद है। दुकनदारों ने विभिन्न कंपनियों से अपने शोरूम में कपड़े मंगाए हैं। कई दुकानों में तो मुंबइया फैशन मॉडल की जींसों की नवीनत वेराइटीज मंगाई है। इनमें कार्गो एवं स्टेट जींस सहित चारखानेदार-चेनदार शर्टें भी इस बार आई हुई हैं। रेडीमेट गारमेंट्स व्यवसायियों की माने तो इस बार का कारोबार पिछले साल की तरह हजारों में नहीं, बल्कि लाखों में जाएगा। इस बार नवरात्र के साथ ही दीपावली तक कुल मिलाकर शानदार कारोबारी नतीजों के आने की उम्मीद बन गई है।
रियायती दर से हायर रेंज तक के कपड़े
दुकानदारों की माने तो बाजार में चार सौ रुपए से पांच सौ रुपए में शानदार शर्टों की वेराइटीज भी इस बार है। उपभोक्ताओं को मुंबइया मॉडल कपड़े चाहिए तो वह भी रेंज के अनुसार इस बार उपलब्ध हैं। जींस में भी सामान्य एवं फैशनेबल यानि की कार्गों जींस व स्टेट जींस में अलग-अलग रेंजों की पूरी शृंखला दुकानों पर उपलब्ध है। यह साढ़े छह सौ से लेकर दो हजार तक मिल रहे हैं। इसके अलावा विशेष मांग पर भी हायर लेवल के फैशनेबल कपड़े ग्राहकों की मांग पर मंगाने की पूरी व्यवस्था की गई है। कुल मिलाकर दुकान पर आ गए तो फिर कुछ कुछ लेकर ही जाना पड़ेगा। ऐसी सोच के साथ दुकानदार कारोबार में लगे हुए हैं।
दुकानदारों ने खरीदारों को दिया 20 से 50 प्रतिशत तक का आफर
रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारियों की माने तो इस नवरात्रि के दूसरे दिन से अच्छी खरीदारी होने के साथ ग्राहकों की भीड़ भी दुकानों पर पहुंची है। खासकर तिगरी बाजार में स्थित लगभग एक दर्जन रेडीमेड गारमेंट्स के शोरूम्स में लंबे समय के बाद उपभोक्ताओं की भीड़ जींस एवं टीशर्ट के साथ ब्रांडेड कंपनियों की शर्ट आदि पंसद करती नजर आई। खरीदारों को दुकानों में वेराइटीज के साथ मिल रहे आफर भी दिए जा रहे हैं। कुछ दुकानदार जहां ब्रांडेट कंपनियों के कपड़ों पर 20 प्रतिशत का आफर दे रहे हैं, तो वहीं अन्य दुकानदार 50 प्रतिशत तक का आफर भी देने लगे हैं। इसकी वजह से भी दुकानों पर खरीद बढ़ी है।
दो साल का रिकार्ड टूटेगा
दुकान पर बिक्री तो नवरात्र शुरू होते ही पहले से बढ़ गई है। रेडीमेड गारमेंट्स में इस बार बेहतर कारोबार होने की पूरी उम्मीद है। जींस की नई वेराइटीज आई है। दुकान पर मुंबइयां एवं अमेरिकन मॉडल तक स्तर के फैशन लेवल के रेडीमेड गारमेंट्स मंगाए हैं। जींस की पैंट एवं टीशर्ट आदि पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। ज्यादा खरीदारी करने पर इसको कई बार और बढ़ा दिया जाता है। फैशन के कई कलेक्शनों के साथ बाजार तैयार है।
राजू तापडिय़ा, दुकानदार, रेडीमेड गॉरमेंट्स
रेडीमेड गारमेंट्स में परंपरागत शर्ट एवं पैंट के साथ ही इसमें एक्सल श्रेणी में कई नए कलेक्शन इस बार मंगाए हैं। इनमें जींस की पैंट, चारखानेदार नए प्रकार की जेबों के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस बार कपड़ों की खरीद पर खरीदारों को 50 प्रतिशत की फ्लैट रेट पर छूट दी जा रही है। इसके साथ ही हजार रुपए से लेकर इससे ज्यादा की खरीद पर इस बार कई स्कीम भी उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
अजय तेजस्वी, दुकानदार, तिगरी बाजार
Published on:
03 Oct 2022 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
