12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाल की बौछारों के बीच गणपति का विसर्जन

डीजे की धुन पर गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ-के उद्घोष से शहर गुंजायमान हो उठा । 

2 min read
Google source verification
Ganapati immersion performed with music

Ganapati immersion performed with music

नागौर. गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष, गुलाल की बौछार और फूलों की बारिश के बीच जिले भर में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से गणपति विसर्जन किया गया। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गाजे-बाजे के साथ विभिन्न गली मोहल्लों से गणपति भगवान का विसर्जन जुलूस निकाला गया। दोपहर बाद से छोटी-बड़ी मूर्तियों का विसर्जन हवाई पट्टी स्थित तेलीनाड़ा तालाब में शुरू हो गया। देर शाम तक शहर व गांवों में अलग-अलग तालाबों में एक साथ कई मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इससे पहले जहा मूर्ति स्थापना की गई थी वहां पर सुबह भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की गई। पण्डितों ने विधिवत आरती करवाई। भगवान गणप ित के जुलूस का लोगों ने गुलाल और फूलों की बारिश कर स्वागत किया। गणेश प्रतिमाओं के आगे युवक-युवतियां नृत्य करते चल रहे थे। डीजे की धुन पर गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ-के उद्घोष से शहर गुंजायमान हो उठा । शोभायात्रा में ऊंट व घोड़ों के साथ शहनाई वादन, नगाड़े व बैंड बाजे पर नाचते-गाते श्रद्धालु भक्ति में झूमते दिखे।

यहां हुआ मूर्ति विसर्जन
शहर के फलोदी बस स्टेण्ड स्थित न्यू कॉलोनी में गणेशोत्सव के समापन पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। पण्डित रामस्वरूप जोशी ने बताया कि गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। पित्तीवाड़ा मौहल्ला में गणपति विसर्जन से पहले मूर्ति को नग, कुन्दन व मोतियों से सजाया गया। चेनार के गंडियास व जगावता का मौहल्ला में हवन किया गया। दोपहर में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर मूर्ति विसर्जित की। संजय कॉलोनी शिव मंदिर के पास, तेलीबाड़ा, लौहियों का चौक, राठौड़ी कुआ, घोसीनाड़ा, हरिजन बस्ती, बाड़ीकुआ, कुक्को वाली की पोल, करणी कॉलोनी, मानासर, नया दरवाजा, शिवबाड़ी, अजमेरी गेट, बाजरवाड़ा, गिनाणी क्षेत्र, ताऊसर, अलाय, बड़ली, गोगेलाव, इंदास सहित विभिन्न गली मोहल्लों में स्थापित गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया। नगर परिषद की ओर श्रद्धालुओं के लिए कानजी हाऊस के पास पानी की प्याऊ लगाई गई। बाजरवाड़ा स्थित अग्रसेन भवन के पास गणेश महोत्सव का गणपति विसर्जन के साथ समापन हुआ। गाजे-बाजे के साथ गणेश प्रतिमा का जुलूस निकाला गया। इस दौरान रेणु बंसल, बबीता बंसल, ज्योति, रत्ना सोनी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।