21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

सरकार स्कूल खोले या फिर निजी शिक्षण संस्थानों को पैसे दे

Nagaur. जिला निजी स्कूल एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन

Google source verification

नागौर. नागौर जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शहर क्षेत्र के स्कूलों को खोले जाने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि लंबे समय तक स्कूलों के बंद रहने से बच्चों के दिमाग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। स्कूलों में बच्चों के नहीं आने से अभिभावक शुल्क नहीं देते हैं। ऐसे में शिक्षण संस्थानों की ओर से लिए बैंकों से ऋण एवं अन्य वित्तीय व्यय वहन करना मुश्किल हो जाता है। सरकार को स्कूलों के बंद रहने की अवधि में आरटीई की तर्ज पर गैर आरटीई के तहत अध्ययनरत्र विद्यार्थियों के शुल्क पेटे आने वाली राशि सरकार अदा करे। इसके साथ ही निजी शिक्षण संस्थानों के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के वेतन पेटे की राशि भी सरकार अदा करे। स्कूल बंद होने पर अभिभावक फीस ही नहीं देते हैं तो फिर इनका जीवन निर्वहन कैसे होगा। ज्ञापन के दौरान अध्ययक्ष माणक चौधरी, सचिव विनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रहलाद चौधरी, दौलत सारण, राकेश आचार्य एवं शैतानराम चांगल आदि मौजूद थे।
विवेकानन्द जयंती मनाई
नागौर. कामधेनु सेना की ओर से बुधवार को विवेकानन्द जयंती मनाई गई। इस मौके पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानन्द के कृतित्व-व्यक्तित्व पर चर्चा की। कार्यक्र में कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपेन्द्रसिंह राठौड, श्रवणपुरी गोस्वामी, धनराज पारीक, सुरेश गहलोत, आशाराम सियोल, नवरतन पारीक, पण्डित शशिकान्त शर्मा, दिनेश बारूपाल, गोरधन मेहरा आदि मौजूद थे।
विद्यार्थी परिषद ने मनाई विवेकानंद जयंती
नागौर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विवेकानंद विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में जिला प्रमुख राजेन्द्र जाखड़ ने विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमिला यादव राजेंद्र बिशु ,भास्कर कुमार, दिनेश बिश्नोई ,महेंद्र खोजा ,जिला संयोजक धर्मेंद्र इनानिया, शेखर भाकल ,रवि खोजा आदि मौजूद थे
विद्यालय को फर्नीचर व माइक भेंट
नागौर. संत बलरामदास शास्त्री राउमाप्रावि संख्या दो में लायंस क्लब के धर्माराम भाटी ने कक्षा-कक्ष के लिए फर्नीचर एवं मनोहर सोलंकी ने एक माइक सेट भेंट किया। विद्यालय में बुधवार को विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर भामाशाह जुगलकिशोर भाटी, धर्माराम भाटी व कमलकिशोर भाटी ने एक पूरे कक्षा-कक्ष के लिए फर्नीचर दिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक धर्मपाल डोगीवाल, लॉयंस क्लब नागौर के अध्यक्ष ईश्वर चन्द सोनी, दानदाता प्रेमकुमार पुरोहित, तिलोकचन्द देवड़ा, ओमसिंह, हिमतेश सांखला आदि मौजूद थे।