14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता उखाड़ देगी झूठे वादों की सरकार

किसान जनसभा एवं कांग्रेस के मेरा बूथ, मेरा गौरव अभियान कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
Degana News

Degana News

डेगाना. पूर्व दी नागौर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्रपाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस राज में किसान, मजदूर और युवाओं का पूरा ध्यान रखा जाता था। भाजपा राज का इतिहास रहा है कि या तो किसान, युवा बेरोजगारों ने फांसी खाई है या सरकार की गोली, इनके राज में सभी त्रस्त हैं। वे ग्राम निम्बड़ी चांदावता में डेगाना विधानसभा स्तरीय किसान जनसभा एवं कांग्रेस के मेरा बूथ, मेरा गौरव अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब परिवर्तन की आंधी चल रही है, जनता के सामने भाजपा सरकार के झूठे वादे सामने आ गए है। अब जनता सरकार को जड़ से उखाड़ देगी। एक बार फिर कांग्रेस का राज होगा। कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ लेवल तक जाकर इन बीजेपी की सच्चाई जन जन तक पहुंचाएंगे। जनसभा में कुचेरा नगरपालिका पूर्व चेयरमैन पुखराज टाक ने कहा कि आज गांव-ढाणी तक प्रदेश सरकार से आमजन दु:खी है, तो आने वाले समय में जनता सरकार को उखाड़ फैंकेंगी। ग्राम निम्बड़ी चांदावता की सरहद से गांव में चौधरी का प्रवेश गाजे-बाजे व विशाल जनसमूह द्वारा सामने आकर किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सहित आसपास के किसानों व युवाओं ने हजारों की संख्या में बढ़चढ़ कर भाग लिया। पूर्व चेयरमैन नगरपालिका कुचेरा पुखराज टाक, पूर्व पार्षद कुचेरा शिवदेवराम महिया,सुनील बोथरा, पार्षद व युवा कांग्रेस नेता अनिल परिहार, हरेंद्र तिरदिया,पूर्व सरपंच गाजू श्रीपाल फिड़ौदा, मेहराम तिरदिया, रामनिवास डूकिया, मुकेश टाक, कुचेरा सदर इब्राहिम,बुटाटी उपसरपंच जितेंद्र सिंह, हस्तीमल जैन, श्रवण भदवासी, श्रवणसिंह अकेली, विजय डूडी, दीपाराम मांझी, घनश्याम खुडी, राजूसिंह राठौड़, प्रेम खोजा, खींयाराम देवासी, हरिराम खोजा, हरिराम भुंवाल, पप्पूराम खोजा, रुघाराम बिडियासर, जयराम बटेसर, लालदास, पप्पू तिवाड़ी, बाबूलाल जांगिड़, गंगाराम सोनी, छगनाराम मेघवाल, गंगाराम नायक, रामचंद्र मंडा ढाढ़रिया कलां हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान व युवा मौजूद थे।
किसानों को संगठित कर आने वाले दिनों में दिखाएंगे ताकत

पूर्व दी नागौर सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्रपाल चौधरी ने क्षेत्र के कई गांवों का दौंरा किया। किसानों, कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों से रूबरू होते हुए चौधरी ने किसानों को आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर संगठित रहने व एकता के साथ ताकत दिखाने की बात कहीं। इसको लेकर डेगाना मुख्यालय स्तर व रियांबड़ी क्षेत्र में बड़े स्तर पर किसान व कार्यकर्ताओं के सम्मेलन करवाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। मेरा बूथ, मेरा गौरव अभियान के माध्यम से पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की बात कहीं।