
nagaur
खींवसर ।खींवसर पंचायत समिति के गांवों के लोगों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने की होड़ इस कदर मची है कि वृद्धावस्था पेंशन चयन में बड़ी तादाद में युवा भी कागजों में वृद्ध बन गए। इतना ही नहीं उन्होंने फर्जी तरीके से पेंशन के लाखों रुपए भी उठा लिए हैं। इस काम के लिए क्षेत्र में एक गिरोह सक्रिय है जो पटवारियों के जाली हस्ताक्षर कर पेंशन के लिए पात्र होने की रिपोर्ट दे रहा है।
एक ही पंचायत में बड़ी तादाद में फर्जी पेंशन प्रकरण सामने आने के बाद राजस्वकर्मियों की नींद उड़ गई। अब विभाग ऐसे फर्जी पेंशन प्रकरणों की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ उनसे पेंशन की उठाई गई राशि की वसूली करेगा।
यूं पकड़ में आया मामला
आकला ग्राम पंचायत में पेंशन धारकों को भामाशाह सीडिंग को लेकर प्रेरित करने के लिए जब पटवारी ने पंचायत समिति से जानकारी मांगी तो उनके होश फाख्ता हो गए। उनके कार्यकाल के 17 माह में उन्होंने 40 के करीब सामाजिक सुरक्षा पेंशन फार्मों पर हस्ताक्षर किए हैं। जबकि यहां 100 से अधिक पेंशन स्वीकृत हैं। वे भी उनके हस्ताक्षरों से। पटवारी ने रिकॉर्ड देखा तो करीब 45 पेंशनधारी ऐसे मिले जो पटवारी के फर्जी हस्ताक्षर व रिपोर्ट के जरिये गत वर्ष से वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इनमें अधिकांश युवा है। कई अन्य गांवों में भी इस तरह की स्थिति सामने आई है।
करेंगे कड़ी कार्यवाही
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए बड़ी संख्या में लोगों द्वारा फर्जीवाड़ा करके पेंशन उठाने के मामले सामने आए हैं। सम्बन्धित लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने के साथ उनसे पेंशन राशि की वसूली की जाएगी। -शंकरसिंह राठौड़, तहसीलदार खींवसर
दंग रह गया
मैने जब बड़ी तादाद में पेंशन फर्मों पर मेरे फर्जी हस्ताक्षर एवं रिपोर्ट देखी तो दंग रह गया। क्षेत्र में फर्जीवाड़ा गिरोह सक्रिय है औरे वह कई ग्राम पंचायतों में पटवारियों के फर्जी हस्ताक्षर तथा रिपोर्ट करके सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत करवा रहे हैं। इस सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत करवाया है। मार्गदर्शन मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
-चूनाराम, पटवारी, आकला
करवाएंगे वसूली
इस तरह का मामला सामने आया है। पटवारियों से समस्त पेंशन पत्रावलियों का अवलोकन करवाया जाएगा। अगर पटवारी हस्ताक्षर व रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा पाया जाता है तो सम्बन्धित पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा। साथ ही उठाई गई पेंशन की रिकवरी करवाई जाएगी। -कुशल कुमार कोठारी, उपखण्ड अधिकारी एवं कार्यवाहक
विकास अधिकारी खींवसर।
ऐसे बनते हैं पात्र
पेंशन फर्जीवाड़ा गिरोह के लोग सम्बन्धित व्यक्ति के मतदाता परिचय पत्र को कम्प्यूटर से स्कैन कर उसकी उम्र बदलकर उसे पात्र बना देते है और मूल दस्तावेजों में से हस्ताक्षर चोरी कर पटवारी रिपोर्ट कर रहे हैं। बड़ी तादाद में इस तरह के पेंशन धारक पिछले वर्ष से पेंशन उठा रहे हैं। जबकि ऑनलाइन जानकारी देखने पर इनकी वास्तविक उम्र सामने आ रही है।
सवाई सिंह हमीराणा
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
