31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूथा नाडी का होगा विकास, समिति का गठन

पानी निकासी के बाद विकास को लेकर शाम सवा 6 बजे बैठक

2 min read
Google source verification
Merta City News

मेड़ता सिटी. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी।

मेड़ता सिटी. मूथा नाडी के पास बुधवार शाम सवा 6 बजे नगरपालिका, वार्ड के निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक में नाडी के विकास को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान भामाशाह भी मूथा नाडी के विकास के लिए आगे और पहले दिन 2 लाख रुपए सहयोग राशि जुटाई। नाडी विकास के लिए समिति का भी गठन किया गया। उपखंड अधिकारी हीरालाल मीणा, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी श्रवणराम चौधरी, उपाध्यक्ष रामसुख मुंशी, पार्षद उमर प्रिंस, कैलाश गहलोत, पुष्पा दैया, भाजपा के जिलामंत्री सीपी बिड़ला, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री इजहार आलम सहित अन्य शहरवासियों की मौजूदगी में बैठक शुरू हुई। उपखंड अधिकारी मीणा ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए वार्ड एवं शहरवासियों की मदद की आवश्यकता होती है। सभी लोग मदद के लिए आगे आए तो मूथा नाडी का कायाकल्प हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कुंडल पर कार्य हो रहा है, उसी तरह मूथा नाडी के विकास के लिए भी सभी लोग अपनी भागीदारी निभाएं। बैठक में अधिशाषी अधिकारी चौधरी ने बताया कि बरसों से गंदे पानी से अटी हुई मूथा नाडी को नगरपालिका ने मोटर पंप, डीजल इंजन लगाकर गंदा पानी खाली करवाया। अब मूथा नाडी पर विकास कार्य करवाए जाने हैं। इसके लिए शहरवासियों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गंदे पानी की निकासी के लिए 15 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण का कार्य करवा दिया जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को गंदे पानी एकत्रित होने की समस्या से निजात मिल जाएगी। बैठक में पार्षद दशरथ सारस्वत, पूर्व पार्षद शौकत भाटी, बंशीलाल भाट, पालिका के सफाई निरीक्षक शिवलाल बाना, दीपक पीपी, पूसादास वैष्णव, बशीर खां, इजहार आलम, रमजान घोसी, रशीद पहलवान, अशरफ कच्छावा, सत्यनारायण सिखवाल, रामनिवास गौरा, विमलेश व्यास, धर्मीचंद सोनी सहित अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शौकत भाटी ने किया।
विकास में भामाशाह आए आगे
बैठक के दौरान मूथा नाडी के विकास के लिए पार्षद उमर प्रिंस ने एक लाख रुपए, पालिका उपाध्यक्ष रामसुख मुंशी ने 51 हजार रुपए और राम हॉस्पिटल की ओर से 51 हजार रुपए सहयोग राशि के रूप में प्रदान किए गए। इसी तरह बैठक के दौरान मूथा नाडी के विकास के लिए भामाशाहों ने सहयोग की बात कही। बैठक के दौरान ही मूथा नाडी में विकास कार्य करवाए जाने के लिए समिति का गठन किया गया। इस दौरान एसडीएम मीणा को अध्यक्ष, ईओ चौधरी को सचिव, पालिका उपाध्यक्ष मुंशी को कोषाध्यक्ष, पार्षद उमर प्रिंस को संयोजक, पूसादास वैष्णव को सह संयोजक व शौकत भाटी को मीडिया प्रभारी बनाया गया।

फोटो कैप्शन:- एमसी 1705 सीसी।

Story Loader