
Didwana News
डीडवाना. शहर में संचालित विद्याश्री स्कूल में 3 नवम्बर को श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण विकास समिति के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में डीडवाना, लाडनंू, कुचामन, नावां व जायल तहसीलों के गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की 120 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह का आयोजन अखिल भारतीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य व पूर्व जि़ला कलक्टर जी. एल. तिवारी की अध्यक्षता में किया जाएगा, जबकि पूर्व कोषाधिकारी सी.पी. उपाध्याय विशिष्ट अतिथि दीर्घा में मौजूद होंगे। स्थानीय संयोजक बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि 17-18 व 18 -19 में बोर्ड परीक्षाओं में 8 5 व 8 0 प्रतिशत तथा विश्वविद्यालय परीक्षाओं में न्यूनतम 75 व 6 0 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही अलग-अलग राजकीय सेवाओं में चयनित तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों ओर सामाजिक व राजनीतिक सफलता प्राप्त प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समिति अध्यक्ष श्याम कुमार जोशी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन करने के साथ ही कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर रमेश उपाध्याय, प्रेमरतन उपाध्याय, बजरंग लाल कलवडिय़ा, दिनेश कुमार, नरेश उपाध्याय, अरविंद उपाध्याय, सुरेश कुमार जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।
Published on:
21 Oct 2019 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
