
कोतवाली थाने में बुधवार की देर रात नाबालिग की रिपोर्ट पर आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं यश की हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू घोसी को पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। ये आधा दर्जन आरोपी रसूल मोहम्मद के साथी हैं जो एक गिरोह के रूप में अनैतिक संबंध बनाने का खेल रचते थे।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि यश की हत्या के बाद रसूल मोहम्मद से कई खुलासे हुए हैं। बुधवार की रात एक नाबालिग ने भी बबलू घोसी के साथ इसी तरह की गतिविधियों में लिप्त रहने वालों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी। इस पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
नागौर एएसपी सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश गोदारा व कोतवाली सीआई रामेंद्र सिंह हाड़ा इस पूरे मामले को देख रहे हैं। नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने महेंद्र नायक (23) निवासी प्रताप सागर की पाल, कुशाल नायक (33) निवासी शीतला माता मंदिर के पीछे, मनोहरलाल नायक (29) निवासी दिल्ली दरवाजा, निखिल सैनी उर्फ सुदीप भाटी उर्फ नीकू माली (30), इमरतलाल मेघवाल (50) निवासी नकाश गेट और सुनील नायक (25) निवासी इमामनूर की दरगाह के पास, दिल्ली दरवाजा को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान यह सामने आया कि इन गिरफ्तार आरोपियों ने अश्लील हरकतें और बातें की है, इन दोनों नाबालिग से अनैतिक कार्य नहीं किया है। इस वारदात के बाद पुलिस की पड़ताल में शहर में अनैतिक संबंध के बढ़ते चलन की बात सामने आई है। यह चिंतनीय है, इस सामाजिक अपराध पर काबू पाने के लिए सभी को जागरूक होना होगा।
रसूल मोहम्मद अदालत में पेश
आरोपी रसूल मोहम्मद को रिमाण्ड पूरा होने पर गुरुवार को अदालत में पेश किया गया। यहां उसे पांच दिन और पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया है। यश की हत्या के बाद नाबालिग की रिपोर्ट में रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू घोसी तो है ही, इसके अलावा आधा दर्जन और भी आरोपी हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एक ने दी रिपोर्ट तो दूसरे के बयान भी ऐसे ही
अनैतिक संबंध के चलते यश की हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद पर दो नाबालिग अश्लील हरकत करने का आरोप लगा चुके हैं। एक नाबालिग ने बुधवार की रात कोतवाली थाने में जो रिपोर्ट दी थी, उस पर पोक्सो का मामला दर्ज कर जांच सीओ ओमप्रकाश गोदारा को सौंपी गई है। बबलू घोसी से यश को मिलाने वाले एक अन्य नाबालिग ने भी अपने बयान में अनैतिक संबंध के खेल में बबलू समेत कुछ और का हवाला दिया है।
पीडि़त नाबालिग ने कोतवाली थाने में बुधवार को दी गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी रसूल मोहम्मदउसके एक दोस्त को पसंद करता था, उसके साथी यश को वो बीच में रोड़ा मानता था। इस वजह से उसने यश की हत्या कर दी। वह भी यश व उसके एक अन्य साथी के साथ कई बार बबलू घोसी से मिला तो उसके अनैतिक संबंध की बात खुली। उसके साथ भी उसने कई बार गलत हरकत की। रसूल के साथ उसके साथी महेंद्र चारण, महेंद्र नायक, मनोहर लाल नायक, निखिल माली, अमृतलाल मेघवाल व सुनील नायक रहते थे। इनमें कुछ महिला की वेशभूषा में रहते थे, यश व उसके दो अन्य साथियों को मोबाइल पर अश्लील फिल्में भी दिखाते थे। उसने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके साथ कई बार अनैतिक संबंध बनाने की भी कोशिश की। पिछले सात-आठ महीने से वे तीनों को बबलू घोसी और निखिल के कमरे में बुलाकर अनैतिक संबंध बनाने का प्रयास कर चुके हैं। इसके लिए वो अच्छा गिफ्ट/पैसा भी देने का लालच देते थे।
दो-तीन और नाबालिग की संभावना
सूत्रों का कहना है कि एक स्कूल से दो और फिर इनके एक साथी के बबलू घोसी तक पहुंचने का तो खुलासा हुआ ही, बबलू घोसी की तरह के आधा दर्जन साथी भी पकड़ में आ गए हैं। दो-तीन अन्य नाबालिग भी इस गिरोह के शिकंजे में फंसे थे, हालांकि उन्होंने अभी तक पुलिस को ना कोई बयान दिया है ना ही कोई रिपोर्ट। अभी तक पुलिस के पास जिन नाबालिग ने रिपोर्ट भी दी है, उन्होंने बबलू घोसी व उसके अन्य साथियों की गलत हरकत/प्रयास/नशे आदि का तो जिक्र किया, लेकिन किसी ने भी दबाव के बाद अनैतिक संबंध बनाना स्वीकार नहीं किया है।
एक नहीं अनेक गिरोह
सूत्रों का कहना है कि इस मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों के पास अनैतिक संबंध बनाने वालों की फेहरिस्त आई तो उनके भी होश उड़ गए। कई व्यापारी, सरकारी नौकर समेत बहुतों ने इसको स्वीकारा कि वे भी इससे ग्रसित हैं। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड समेत कई स्थानों का पता चला जहां देर रात को ऐसे लोग शिकार तलाशते हैं। जाहिर सी बात है कि बबलू घोसी के अलावा भी कई लोग/गिरोह इसमें लिप्त हैं।
इनका कहना
रसूल मोहम्मद का पीसी रिमाण्ड बढ़ा है। बुधवार की रात नाबालिग की दर्ज रिपोर्ट पर बबलू के आधा दर्जन साथी भी गिरफ्तार किए हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस नजर रख रही है, जिनके नाम सामने आएंगे, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
-नारायण टोगस, एसपी नागौर
Published on:
09 Feb 2024 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
