23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने का मंगलसूत्र व कानों के टॉप्स लेकर थमाई कागज की गड्डी

मां-बेटे के साथ की ठगी, - ढाई लाख रुपए देने का लालच देकर बनाया शिकार, पुलिस को सौंपी रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
सोने का मंगलसूत्र व कानों के टॉप्स लेकर थमाई कागज की गड्डी

कुचामनसिटी. पीडि़त महिला संपती देवी रोते हुए ठगी की जानकारी देते हुए

कुचामनसिटी. शहर के खारिया रोड पर शनिवार देर शाम मां-अपने बेटे के साथ लालच में आकर आभूषणों की ठगी का शिकार हो गई। ठगी करने वाले शातिर महिला के साथ उसके बेटे को कागज के नोटों की गड्डी थमा गए।

चुनगरिया की ढाणी निवासी पीडि़त महिला संपती देवी पत्नी कानाराम कुमावत ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ में खारिया रोड से अपने घर की तरफ जा रही थी। इस दौरान उन्हें खारिया रोड नवोड़ी कोठी मार्ग पर दो युवक मिले। जो उन्हें नवोड़ी कोठी मार्ग के अंदर ले गए। एक दुकान के बाहर लगी सीढी पर बैठा दिया। जहां पर दोनों युवकों ने महिला के साथ उसके बेटे को अपनी बातों के जाल में कुछ इस तरीके से उलझाया कि महिला व उसका बेटा दोनों शातिर युवकों की बातों में आ गए। उन्हें अपने आभूषण खोलकर दे दिए। पीडि़त महिला ने बताया कि दोनों शातिर युवकों ने उसेेेेे व उसके बेटे को उसके पहने हुए मंगलसूत्र व कानों के टोपस के ढाई लाख रुपए देने की बात कही। तथा मौके पर ही 50 हजार की नोटों की गड्डी रूमाल के अंदर ढककर थमा दी। जिसमें सिर्फ ऊपर एक पांच सौ का असली नोट था। बाकी सभी अंदर कागज थे। महिला नेे बताया कि शातिरों ने उन्हें गड्डी को खोलकर गिनने के लिए मना किया था।
पीडि़ता ने बताया कि शातिरों ने उन्हें कहा कि इसे यहां पर मत खोलो। अभी हम आपको बची हुई रकम दो लाख रुपए और देंगे तब आप एक साथ इन्हें गिन लेना। थोड़ी दूर जाने के बाद में दोनों शातिर युवक आभूषण लेकर फरार हो गए। युवकों के भागने के बाद में दोनों मां- बेटे को समझ में आया की वह लालच में आकर ठगी का शिकार हो गए। तब दोनों ने पुलिस थाने में पहुंचकर रिपोर्ट सौंपी। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। साथ ही मौका मुआयना किया।