18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान बेनीवाल ने फिर उठाई ये मांग, ट्विटर पर चलाया डिजिटल अभियान

सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) ने फिर से प्रवासी राजस्थानियों ( Migrant Rajasthanis ) की घर वापसी की मांग उठाई है। सांसद के आह्वान पर रविवार को रालोपा की आइटी विंग ने राजस्थान के मजदूरों व अन्य प्रवासियों की राजस्थान वापसी को लेकर ट्विटर पर डिजिटल अभियान चलाया...

less than 1 minute read
Google source verification

नागौर

image

Dinesh Saini

Apr 27, 2020

Hanuman Beniwal raised issue in Parliament,I will present matter of breach of privilege : - Hanuman Beniwal

Hanuman Beniwal raised issue in Parliament,I will present matter of breach of privilege : - Hanuman Beniwal

नागौर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) ने फिर से प्रवासी राजस्थानियों ( Migrant Rajasthanis ) की घर वापसी की मांग उठाई है। सांसद के आह्वान पर रविवार को रालोपा की आइटी विंग ने राजस्थान के मजदूरों व अन्य प्रवासियों की राजस्थान वापसी को लेकर ट्विटर पर डिजिटल अभियान चलाया।

ठोस कार्ययोजना बनाकर लाया जाए
बेनीवाल ने बयान में कहा कि प्रवासी राजस्थानियों को मेडिकल प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए एक ठोस कार्ययोजना बनाकर लाया जाए। सरकार ने मार्च में उपखंड अधिकारियों के मार्फत गांव से प्रवासी मजदूरों व अन्य प्रवासियों के आंकड़े जुटाए थे। इसके बावजूद एक माह बाद सीएम ने जिला प्रशासन से फिर मांगी है।

केंद्र पर डाल देते हैं मुख्यमंत्री
सांसद ने कहा कि प्रत्येक विषय को मुख्यमंत्री केंद्र पर डाल देते हैं। इससे उनकी मंशा पर सवालिया निशान खड़ा होता है। यह वक्त राजनीति से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की मदद का है। प्रवासी राजस्थानी जिस मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं उसे ध्यान में रखकर राजस्थान लाना आवश्यक है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा प्रधानमंत्री कार्यालय को भी अवगत कराया है। राजस्थान के मुख्य सचिव से भी बात की है।

पैदल जाने को मजबूर
सांसद ने कहा कि जिम्मेदारों ने कई स्थानों पर तो क्वॉरेंटाइन अवधि को पूर्ण कर चुके लोगों को पैदल जाने पर मजबूर किया, वहीं कई स्थानों पर अभी तक क्वॉरेंटाइन कर रखा है। 20 दिन से अधिक समय अवधि वहां पूरी हो चुकी है।