नागौर. प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन को लेकर नागौर, बाड़मेर, बीकानेर, सीकर के बाद जयपुर में आयोजित हो रही किसान हुंकार रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। वक्ताओं ने प्रदेश के कौने-कौने से आए लोगों से हनुमान बेनीवाल के कंधे मजबूत कर उनको प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए उनका साथ देने का आह्वान किया। वक्ताओं ने भाजपा व कांगे्रस पर भी जमकर आरोप लगाए। वक्ताओं ने कहा कि पार्टियां धर्म, जाति के नाम पर लोगों को शोषण कर रही है।