21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेधावी बेटियों के चेहरों पर छलकी खुशियां

नागौर. जिले में 8456 छात्राएं गार्गी एवं 24 को पदमाश्री सम्मान दिया गया। पुरस्कार प्राप्त करने के दौरान मेधावी बेटियों के चेहरे खुशियों से चमक रहे थे

2 min read
Google source verification
Nagaur patrika hindi news

Nodal State of Nagaur Seth Kishan Lal, daughter of the Gargi Award, at the State High School, Kankaria.

नागौर. बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को सेठ किशनलाल कांकरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में 796 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं 24 छात्राओं को पदमाश्री सम्मान प्रदान किया। जिले भर के नोडल शिक्षण संस्थानों में हुए समारोह में कुल 8456 छात्राओं गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

बालिका शिक्षा से ही उन्नति लिका शिक्षा से ही उन्नति
सेठ किशनलाल कांकरिया स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तिलोकचंद देवड़ा ने कहा कि घरेलू दायित्वों के साथ भी बालिकाएं शिक्षा के क्षेत्र में पहले नम्बर पर रहती हैं। स्पष्ट है कि इनमें प्रतिभाओं को केवल तराशने की जरूरत है। गार्गी पुरस्कार दिया जाना बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन का प्रयास ही नहीं, बल्कि यह प्रतिभा का सम्मान है। बालिका शिक्षा को लेकर जाग्रति तो आई है, लेकिन यह जाग्रति समग्र रूप से आनी चाहिए। इससे निश्चित रूप से देश के विकास को गति मिलेगी। नोडल प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा ने कहा कि बालिका शिक्षित हैं तो परिवार भी निश्चित रूप से शिक्षित होगा। उन्होंने वैदिककालीन विदुषी महिलाओं में गार्गी, अपाला एवं घोषा के साथ महिला वैज्ञानिक मैडम क्यूरी का उदाहरण देते हुए बताया कि महिलाओं में ज्ञान व प्रतिभा की कभी कमी नहीं रही है, जरूरत केवल इन्हें तराशने की है। प्रमिल नाहटा ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से छात्राओं में शिक्षा के प्रति प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी गौरीशंकर गौड़ ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, केवल अभियान नहीं, बल्कि समाज को पूर्ण रूप से विकसित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। इसका परिणाम अब नजर आने लगा है। संचालन व्याख्याता बलवीर शर्मा ने किया।
कुल छात्राएं हुई सम्मानित
डेगाना-529, डीडवाना-790, जायल-474, खींवसर-235, कुचामन-1226, लाडनू-702, मकराना-770, मेड़ता-688, मौलासर-422, मूण्डवा-524, नावां-414, परबतसर-629 एवं रियाबड़ी में 348 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार दिया गया।
विधायक व सभापति रहे चर्चा में
पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक हबीबुर्रहमान को आना था। अध्यक्षता सभापति कृपाराम सोलंकी को करनी थी। लेकिन दोनों के ही कार्यक्रम में नहीं आने की चर्चा रही। लोगों का कहना था कि बेटियों के प्रोत्साहन के लिए दोनों को आना चाहिए था।