
nagaur hindi news
नागौर/खजवाना. मंजिल पाने के लिए कठिन परिश्रम और निर्धारित लक्ष्य पहली और अन्तिम जरूरत है। दुनिया में किसी भी मंजिल को पाना असंम्भव नहीं है। हमेशा मन में यह ठान कर रखें कि मैं किसी से कम नहीं हूं। अपने पंखों को पूरा खुलने दें तभी पूरी उड़ान भर सकेंगे। ये विचार खजवाना के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में नींव शिक्षा का सवाल अभियान के तहत मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में वायुसेना के सेवानिवृत विंग कमाण्डर पी एम बेनीवाल ने रखे। बेनीवाल ने कहा कि समयबद्ध होकर कार्य करें। आर्मी से सेवानिवृत कर्नल नन्दकिशोर ढाका ने जहां चाह वहां राह का सूत्र देते हुए कहा कि छात्र दसवीं कक्षा के बाद ही अपना लक्ष्य निर्धारित करलें और उसे पाने के लिए पूर्णमनोयोग से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि हमारे अन्दर अपार क्षमताएं है और जब हमारी क्षमताएं बड़ी है तो लक्ष्य को छोटा क्यों रखें। सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत सहायक कमाण्डेट सज्जनसिंह ने भी बच्चों को कॅरियर सम्बन्धी मार्गदर्शन दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी सेना के सम्बन्ध में तीनों अधिकारियों से सवाल पूछे। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह रामकिशोर मुण्डेल, गोविन्दराम डूकिया ने फलाहार का वितरण किया। पूर्व छात्र आर्मी में हवलदार के पद से सेवानिवृत हुए भंवरूराम लामरोड़ ने बच्चों के साथ अपने अनुभव बांटे।
आज बैंकिग अधिकारी देंगे मार्गदर्शन
बुधवार को राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के अधिकारी विद्यार्थियों व किसानों को बैंकिंग में कॅरियर सम्बन्धी मार्गदर्शन देंगे। इस दौरान मरूधरा ग्रामीण बैंक नागौर के क्षेत्रीय प्रबन्धक विरेन्द्र बाफना, प्रशासनिक अधिकारी हल्लाराम चौधरी, खजवाना बैंक के शाखा प्रबन्धक भीमराज सोनी, रियां बड़ी के शाखा प्रबन्धक यशवर्धन वर्मा छात्रों को सलाह देंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन व राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे अभियान के तहत सभी दस बिन्दुओं के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत खजवाना पीईईओ क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के अध्यापक बुधवार से ड्रेस कोड में स्कूल पहुंचेंगे।
Published on:
11 Jul 2018 05:56 pm

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
