13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

सुबह से झमाझम बारिश ने दिल बाग-बाग कर दिया

नागौर जिला मुख्‍यालय समेत ग्रामीणों इलाकों मेंं शुक्रवार को दिनभर तेज बारिश (Heavy Rain) दौर चला. इससे कई खेत जलमग्न हो गए।

Google source verification

नागौर. जिला मुख्‍यालय समेत ग्रामीणों इलाकों मेंं शुक्रवार को दिनभर तेज बारिश का दौर चला. इससे कई खेत जलमग्न हो गए। नावां, कुचामन, मकराना, मेडता, डीडवाना, लाडनंूू समेत सभी उपखंडों में अच्‍छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. बूङसू के निकट सूंथली मे पानी के भराव से काफी घरों मेंं पानी भर गया। रियाबड़ी मेंं सुबह 8:00 बजे आरंभ हुई झमाझम बारिश का दौर कुछ देर थमने के बाद भी जारी रहा. छोटी खाटू कास्बे सहित आस पास के गांवों में मूसलाधार बारिश, करीब 2 घंटे से लगातार जारी रही. बारिश से निचले इलाकों व खेतों में भरा पानी. हरसोर बांंध मेें १३ फीट पानी की आवक हुई.