15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सक्षम व्यक्ति जरूरतमंद की करे मदद

श्रीकृष्ण गौशाला में जैन संत रवीन्द्र मुनि के प्रवचन

less than 1 minute read
Google source verification
gotan news

सक्षम व्यक्ति जरूरतमंद की करे मदद

गोटन. मेवाड केसरी जैन संत रवीन्द्र मुनि ने शुक्रवार को कस्बे के टूंकलिया मार्ग स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रवचन करते हुए कहा कि सक्षम व्यक्ति को हर समय जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए, क्योकि ईश्वर ने उसको इसीलिए सामथ्र्यवान बनाया है। व्यक्ति को इस संसार को सही नजरिये से देखने की आवश्यकता है। उसे कण -कण में भगवान दिखेंगे नहीं तो उसे साक्षात भगवान भी इंसान ही दिखेंगे। व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार परिवार, समाज, देश की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने गौमाता के बारे में बताया कि जब तक इस धरती पर गौ का वास है तब तक इंसानियत जीवित है, जिस प्रकार लगातार गायों की कमी होती जा रही है उससे आने वाले समय में भयंकर दुष्परिणाम होंगे। इनकी शुरूआत हो भी गई है अत व्यक्ति गौ की सेवा करे, भटकती हुई गाय, बैल की देखभाल करे और गौशाला को जरूरत अनुसार दान करे। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष रतनलाल कोठारी ने गोटन में चातुर्मास करने पर उनका आभार जताया। जे के व्हाईट सीमेंट के उपाध्यक्ष सी पी झगडावत ने प्रवचनों को अनुसरण करने का आह्लान किया। भकरी से आए श्रीसंघ ने नीरज मुनि से आगामी चातुर्मास भकरी में करने का निवेदन किया। इस मौके पर गौतम प्रसादी पदम कोठारी परिवार द्वारा की गई। गौशाला में ठंडे पानी के लिए मदनदेवी मुथा ने वाटरकूलर भेंट किया तथा अनेक श्रद्धालुओं ने गायों के लिए नकद सहयोग दिया।