
ेकृषि विभाग की ओर से इस वर्ष का लक्ष्य ८४२७४ निर्धारित किया गया था। इसमें से ३५०७४ नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए। ४६२११ नमूनों को अभी जांच के लिए ही नहीं भेजा गया, क्योंकि पहले से भेजे गए जांच की रिपोर्ट ही अब तक नहीं मिली है। २९८८ नमूनों को अभी विभिन्न क्षेत्रों से जांच के लिए लिया जाना है। धीमी गति से होती जांच की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्ष ०१५ से अब तक विभाग को कुल ४६४९ की ही जांच रिपोर्ट अधिकारिक तौर पर मिल पाई है। अब ऐसे में शेष नमूनों की जांच रिपोर्ट भी इसी साल मिल पाएगी, इस पर कुछ भी कहने से कृषि विभाग के आलाधिकारी कतराने लगे हैं।
Published on:
15 Mar 2017 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
