24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hindu Nav Varsh 2023: 30 साल बाद राजयोग के दुर्लभ संयोग में शुरू होगा हिंदू नववर्ष, 12 साल बाद गुरु-मेष राशि में आएंगे,इस साल होंगे 13 महीनें

नव विक्रम संवत्सर 2080 चैत्र शुल्क प्रतिपदा 22 मार्च से शुरू होगा। इसी दिन से पिंगल नामक संवत भी शुरू होगा। हिन्दू नववर्ष का शहर में सर्व हिन्दू समाज द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसकी शुरुआत बुधवार को वृश्चिक लग्न में होगी। ज्योतिषाचार्य पंड़ित कमलेश शर्मा ने बताया कि बुधवार का दिन इस संवत के शुरू होने से इसके राजा बुध और मंत्री शुक्र होंगे। इस बार सनातन नववर्ष संवत की शुरुआत ऐसे दुर्लभ योग में हो रही है, शनिदेव ने 30 साल बाद कुंभ राशि में दो माह पूर्व 17 जनवरी को प्रवेश किया है।

2 min read
Google source verification
hin.jpg

नव विक्रम संवत्सर 2080 चैत्र शुल्क प्रतिपदा 22 मार्च से शुरू होगा। इसी दिन से पिंगल नामक संवत भी शुरू होगा। हिन्दू नववर्ष का शहर में सर्व हिन्दू समाज द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसकी शुरुआत बुधवार को वृश्चिक लग्न में होगी। ज्योतिषाचार्य पंड़ित कमलेश शर्मा ने बताया कि बुधवार का दिन इस संवत के शुरू होने से इसके राजा बुध और मंत्री शुक्र होंगे। इस बार सनातन नववर्ष संवत की शुरुआत ऐसे दुर्लभ योग में हो रही है, शनिदेव ने 30 साल बाद कुंभ राशि में दो माह पूर्व 17 जनवरी को प्रवेश किया है।

ऐसे में जब संवत 2080 का शुभारंभ होगा। तब शनि कुंभ राशि में होगा। ऐसा संयोग 30 साल बाद आया है, जबकि इस नवसंवत्सर में देवगुरु ब्रहस्पति 12 साल बाद 2 अप्रैल सुबह 4.30 बजे मेष राशि में गोचर करेंगे। इसलिए इस नवसंवत्सर का महत्व और भी बढ़ गया है। शनि की वजह से दूध का उत्पादन मानवीय मूल्यों की तरह गिरने और कीमत में उछाल दिखाई देगी। ब्रहस्पति के कारण कष्ट देख कर सत्ता पर आसीन लोगों को परेशानी होगी। मान्यता है कि ब्रह्माजी ने सृष्टि का आरंभ चैत्र माह से शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से ही किया था। इसलिए हर साल नववर्ष का आरंभ इसी दिन से होता है।

राजा बुध लोगों में दिखाएंगे उत्साह

इस साल नवसंवत्सर के राजा बुध होंगे। बुध के प्रभाव से एक चीज जो मुख्य रूप से देखने को मिल सकती है वह है लोगों के भीतर उत्साह और क्रोध, दोनों ही देखने को मिलेगा। दूसरा इस समय पर दुर्घटनाओं के प्रभाव से जनमानस के साथ प्रकृति भी प्रभावित हो सकती है।
शोभायात्रा का होगा आयोजन

नमक नगरी में वीर बजरंग सेवा समिति के तत्वावधान में बीते 5 वर्षों से हिन्दू नववर्ष का स्वागत सत्कार किया जा रहा है। अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि इस बार पूर्व वर्ष की तरह ही पूर्व दिन 21 हजार हनुमान चालीसा का पठन किया जाएगा। इसके बाद पूर्व संध्या व पुरानी बस स्टेंड पर आतिशबाजी की जाएगी। उसके बाद 22 मार्च को शोभायात्रा का आयोजन होगा


हिन्दू नववर्ष 2080 के अवसर पर 22 मार्च बुधवार को प्रात :8 बजे से श्रीराधा कृष्ण मंदिर से शोभायात्रा का आयोजन शुरू किया जाएगा। इससे पूर्व समिति व संगठन से जुड़े लोगों द्वारा नगर को भगवामय दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही दर्जनों समितियों का सहयोग रहेगा। जिसमें हिन्दू युवा वाहनी, गौ रक्षा दल, आर्यवीर दल, वीर बजरंग सेवा समिति की सह समितियां संयुक्त रूप से कार्य करेगी। इस अवसर पर श्रीराधा कृष्ण मंदिर से ऊंट, हाथी घोड़ो सहित शाही लवाजमें के साथ शोभायात्रा शुरू होगी। इस दौरान नगर के धर्म प्रेमियों द्वारा रंगोली बनाकर, पुष्प वर्षा करते हुए अनेक प्रकार से यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। अनेक प्रकार झांकियां भी सजाई जाएगी।