5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर-गृहस्थी के पहिए जाम, पत्नी-बच्चे परेशान

रोडवेज कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला वेतन, ज्ञापन देकर की वेतन की मांग

2 min read
Google source verification

image

babulal tak

Jun 20, 2017

राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी पिछले दो माह से वेतन के लिए तरस रहे हैं। कर्मचारियों को अप्रेल और मई का वेतन अब तक नहीं मिला है, ऐसे में कर्मचारियों को दोहरी परेशानियां उठाते हुए उधारी से अपने घर का खर्च चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है। दरअसल कर्मचारियों को वेतन मिलने में सबसे बड़ी अड़चन रोडवेज के घाटे के कारण हो रही है। इससे कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। डीडवाना डिपो के कर्मचारियों को भी इस वर्ष अप्रेल व मई माह का वेतन नहीं मिल पाया है। उन्हें तनख्वाह के नाम पर एक कौड़ी तक नहीं मिली है। समय पर वेतन नहीं मिलने के पीछे विभागीय घाटा सहित अन्य कारण बताए जा रहे हैं। इस कारण डिपो के चालक, परिचालक, तकनीकी कर्मचारी व प्रशासनिक कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। हालात यह है कि कर्मचारियों को घर खर्च के लिए अब उधार लेना पड़ रहा है। वहीं हर महीने जाने वाली मासिक किश्तों पर भी ब्याज लग रहा है। इस बारे में कर्मचारी लगातार उच्चाधिकारियों व मुख्यालय से भी सम्पर्क कर रहे हैं, ताकि उन्हें शीघ्र ही वेतन मिल सके।
ज्ञापन सौंप मांगा वेतन
इसके तहत राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन (एटक) के अध्यक्ष नरेश डिडेल व सचिव गौरीशंकर शर्मा ने डीडवाना डिपो के मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन देकर वेतन भुगतान की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि डीडवाना डिपो के सभी कर्मचारियों को माह अप्रेल व मई का वेतन 20 जून तक नहीं मिला है। ऐसे में घर खर्च सहित बच्चों की स्कूल फीस व अन्य खर्चों के लिए कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी भी दी कि शीघ्र ही वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारी आन्दोलन को मजबूर होंगे।

सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे राजस्वकर्मी
कुचामनसिटी. राजस्व सेवा परिषद् के बैनर तले तहसीलदार, गिरदावर सहित पटवारियों एवं अन्य राजस्व कार्मिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रही। कर्मचारियों की हड़ताल से न्याय आपके द्वार शिविरों के साथ ही राजस्व संबंधी अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे है। तहसीलदार भीमसिंह लखावत सहित अन्य राजस्व कार्मिक सामूहिक रुप से अवकाश रहकर तहसील कार्यालय में धरने पर बैठे है। गौरतलब है कि सरकार की ओर से वेतन विसंगति दूर करने, पटवारियों का ग्रेड पे 36६ सौ, गिरदावरों का 42 सौ, नायब तहसीलदारों का 48 सौ एवं तहसीलदारों का 54 सौ रुपए गे्रड पे करने, रिक्त पदों पर भर्ती करने, पदोन्नति समय पर करने सहित अन्य मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।