31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“हारा हूं बाबा पर तुझ पे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है…’

- एकादशी पर श्याम कीर्तन : रात 12 बजे केक काटा मनाया बाबा श्याम का जन्मदिन- आकर्षक आतिशबाजी और पुष्प वर्षा हुई, देर रात भजनों पर झुमे श्याम भक्त

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur

मेड़ता सिटी. श्याम कीर्तन में उमड़े शहर के श्रद्धालु।

मेड़ता सिटी में देव प्रबोधिनी एकादशी एवं बाबा श्याम के जन्मदिन के अवसर पर चारभुजा चौक में रात 8.30 बजे से "एक शाम श्याम बाबा के नाम' कीर्तन का आयोजन हुआ। इसको लेकर नागौर से शीश पहुंचने के बाद बाबा श्याम का विशेष एवं आकर्षक दरबार सजा। आयोजक जब्बरचंद काच्छवाल, राहुल बोराणा ने बताया कि रात को 12 बजते ही चारभुजा चौक में भव्य व दर्शनीय आतिशबाजी की गई। इस दौरान पुष्प वर्षा के साथ केक काटकर श्याम बाबा का बर्थडे मनाया गया। श्रद्धालु शेखर सांखला ने बताया कि श्याम कीर्तन में देर रात तक चली भजनों की प्रस्तुतियों में श्याम भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे।
इन भजनों की दी प्रस्तुतियां
नागौर से आई भजन गायकों की टीम ने गणेश वंदना के साथ कीर्तन की शुरूआत की। इसके बाद बालाजी महाराज और पितृ देव की वंदना की गई। कीर्तन में गायक श्याम अटल की ओर से "श्याम जयंती आई रे, सबका मन हर्षाया रे...', राजु गौड़ "इतने सेठ यहां पर मौज उड़ाते हैं, उन्हीं से पूछो कहां से लेकर आते हैं...', "एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है ...', पवन राठी ने "हारा हू बाबा पे तुझ पर भरोसा है, जितूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है...', "सुन ले कन्हैया अरजी हमारी...', प्रिंस दाधीच ने "रोती हुइ आंखों को मेरे श्याम हंसाते हैं...', "जयकारा बाबा-जयकारा...', राकेश गौड़ ने "कान्हा रे कान्हा अब तो आजा रे...' सहित भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान पंडित मोनू महाराज सहित ग्रुप के कलाकार मौजूद रहे।

Story Loader