
Nagaur Collector IAS Arvind Poswal
नागौर . राजस्थान सरकार के कार्मिक (क-1) विभाग ने रविवार को 52 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश किए हैं। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ.रविन्द्र गोस्वामी की ओर जारी आदेशानुसार नागौर कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी (Dr.Jitendra Kumar Soni) का तबादला मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर किया गया है। वहीं डॉ. सोनी के स्थान पर राजसमंद कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल (IAS Arvind Poswal) को स्थानांतरित कर नागौर कलक्टर के पद पर लगाया गया है। अरविंद पोसवाल दिसंबर 2018 से राजसमंद में कार्यरत थे. कलक्टर के रूप में उनका यहां लंबा ठहराव रहा. अब उन्हें नागौर जैसा चुनौतिपूर्ण जिले की कमान सौंपी गईै है . उल्ललेखनीय है कि नागौर राजनीतिक व भौगोलिक लिहाज से अत्यंत चुनौतीपूर्ण जिला है.
डेढ़ साल में नागौर को दी कई सौगातें
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नागौर जिले में कई ऐसे काम करवाए हैं, जो याद रखे जाएंगे। इनमें मुख्य रूप से ‘रास्ता खोलो अभियान’ के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 4 हजार से अधिक रास्ते खोलने, अभियान उजास के तहत एक हजार से अधिक सरकारी स्कूलों को बिजली से जोडऩे, कोरोना के दौरान ‘ऑपरेशन प्राणवायु’ चलाकर दानदाताओं के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना, जिला स्टेडियम में दानदाताओं के सहयोग से विभिन्न खेल सुविधाओं को विकसित करने सहित कई कार्य हैं जो यादगार बन गए हैं। जिला कलक्टर द्वारा चलाया गया ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’, जड़ा तालाब सौंदर्यीकरण सहित जिले के पर्यटन स्थलों को लेकर किया गया कार्य, अभियान लाडेसर भी काफी सफल रहे और प्रदेश स्तर पर सराहे गए।
Published on:
16 Jan 2022 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
