Nagaur. नागौर. रामदेव पशु मेला में आए पशुपालकों ने ट्रेन से पशुओं के परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
रामदेव पशु मेला में पशुपालक बोले
ट्रेनों की व्यवस्था होनी चाहिए
सरकार को ट्रेन से पशुओं के परिवहन की व्यवस्था करनी चाहिए। पशु मेला से बैल खरीदकर ले जाते हैं तो पूरे रास्ते उनको परेशान होना पड़ता है। सरकार चाहती है कि बाहर के पशुपालक यहां पर आएं तो फिर सरकार को गंभीर होना पड़ेगा।
दुर्गेश पशुपालक, बडग़ांव मध्य प्रदेश
परिवहन व्यवस्था नहीं है
नागौरी बैल बेहद शानदार होते हैं। इनकी गुणवत्ता भी बहुत अच्छी होती है। खेतों में कार्यों के लिए न केवल यह बेहद उपयोगी होते हैं, बल्कि भार वाहन की जरूरत भी यह पूरी करते हंै। परिवहन के लिए ट्रेन की व्यवस्था होनी चाहिए।
निर्भय सिंह, पशुपालक बडग़ांव, मध्य प्रदेश
सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है
पशु को खरीदकर ले जाने के दौरान उनको कई प्रकार की दिक्कतें होती है। विशेषकर सुरक्षा संबंधी। यहां पर उनके पास रवन्ना आदि सब रहता है, फिर भी विभिन्न थानों की पुलिस उनको परेशान करती है। कई बार तो रास्ते में हमारे फोन तक छीन लिए जाते हैं। ट्रेन की व्यवस्था होने पर मुश्किल कम हो सकती है।
दिनेश राठौड़, मध्य प्रदेश