नागौर

राज्यकर्मी का दर्जा सरकार ने नहीं दिया तो फिर होगी मुश्किल

Nagaur. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संगठनों ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन-राज्य कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलने पर आंगनबाड़ी केन्द्र की रिपोर्ट नहीं भेजने की दी चेतावनी-मुख्यमंत्री से की मानदेय कार्मिकों को मानदेय 25 प्रतिशत बढ़ाने की मांग

2 min read
Feb 14, 2023
If the government does not give the status of state worker then it will be difficult

नागौर. गत विधानसभा के चुनाव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका आदि को राज्य कर्मचारी का दर्जा अब तक नहीं दिए जाने पर भडक़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने आंगनबाड़ी पाठशाला कर्मचारी संगठन के बैनरतले अनिश्चितकालीन हड़ताल का सोमवार को एलान कर दिया है। सरकार से मांगों को पूर्ण करने की मांग कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने चेतावनी दी है कि दस दिनों की समयावािध में उनकी मांग पूरी नहीं होने पर उनकी ओर से केन्द्र के गतिविधियों की रिपोर्ट आदि भेजने का कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो फिर आंदोलन को और तेज करने के साथ आने वाले चुनाव में सरकार को सबक सिखाया जाएगा। इस दौरान संगठन की ओर से उपनिदेशक को ज्ञापन दिया गया। संगठन की ओर से ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पूर्व प्राथमिक शिक्षिका का दर्जा देना, महिला पर्यवेक्षक व पूर्व प्राथमिक शिक्षिका की भर्ती में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कोटा पचास प्रतिशत करना एवं नियमित मासिक पेंशन के प्रावधान बनाने आदि की मांग की गई।
कांग्रेस नेता को दिया ज्ञापन
राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को पशु प्रदर्शनी स्थल पर धरना जारी रहा। इस दौरान धरना स्थल पर कांग्रेस पीसीसी सदस्य राघवेन्द्र मिर्धा को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कार्यकर्ता, सहायिका एवं साथिन को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाए जाने की मांग की गई। मिर्धा ने उनकी बात उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए उनको आश्वस्त किया।
मानदेय बढ़ाने की मांग
राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया गया। ज्ञापन में मानदेय कार्मिकों का मानदेय पंद्रह प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक करने के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना से जोडऩे की मांग की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष रुक्मणी, रेशमा, सरला प्रजापत, लक्ष्मी पंवार, संतोष चौधरी, पूसी देवी, उर्मिला, सुनीता दवे, कौशल्यादेवी, बाऊदेवी, बरजा देवी, गीता एवं कांता आदि मौजूद थीं।
नागौर. आंगनबाड़ी पाठशाला कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी आईसीडीएस अधिकारी को ज्ञापन देते हुए

Published on:
14 Feb 2023 09:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर