
नागौर। शराब तस्करों ने हरियाणा निर्मित शराब का अवैध परिवहन करने का नया तरीका इजाद किया है। अब तक तस्कर किसी दूसरे सामान के नीचे शराब की पेटियां भरकर अवैध रूप से परिहवन करते हुए पकड़े जाते थे, जिसमें तेल के टैंकर, पशु आहार, भूसा, चारा या फलों आदि का सहारा लिया जाता था, लेकिन शनिवार रात को कोतवाली व सुरपालिया थाना पुलिस ने शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा, जिसमें पत्थर की पट्टियों के नीचे शराब की पेटियां भरी हुई थी।
आमतौर पर इतनी भारी पट्टियों को देखकर पुलिस व अन्य व्यक्ति यही मानता है कि पत्थरों के नीचे शराब सुरक्षित नहीं रह सकती, इसलिए शक की गुंजाइश नहीं रहती, लेकिन शनिवार रात की कार्रवाई के बाद पुलिस अधिकारी यह कह रहे हैं कि तस्कर अवैध शराब को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
कोतवाली थानाधिकारी श्रवणदास ने बताया कि शनिवार शाम को पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक ट्रक में शराब भरकर हरियाणा के हिसार से चूरू, नागौर के रास्ते जालोर ले जाई जा रही है। एसपी महावर के निर्देश पर नागौर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की, लेकिन जालोर के चितलवाना निवासी ट्रक चालक हरिराम पुत्र गंगाराम विश्नोई ने ट्रक को बचाकर सुरपालिया थाना क्रॉस कर लिया।
इस पर सुरपालिया थानाधिकारी दिलीप सहल ने ट्रक का पीछा किया और नागौर पुलिस को भी सूचना दे दी। नागौर में प्रवेश करने से पहले पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। कोतवाली थाने लाकर देखा तो ट्रक में पत्थर की पट्टियों के नीचे विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 500 से अधिक पेटियां भरी हुई थी, जिसकी कीमत पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए आंकी है।
ट्रक पर एक ओर जहां मेरा भारत महान जैसे नारे लिखे हुए हैं, वहीं शराब का परिवहन करने के लिए बॉडी को विशेष रूप से मॉडीफाई भी करवा रखा है, ताकि शराब के ऊपर व पीछे की तरफ पट्टियों को भर सके और पुलिस को शक नहीं हो। शराब को पट्टियों के वजन से बचाने के लिए ट्रक में लोहे के बड़े-बड़े गार्डर लगा रखे हैं।
तीसरी बार कर रहा था परिवहन
थानाधिकारी श्रवणदास ने बताया कि ट्रक चालक हरिराम ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा से अवैध शराब भरकर तीसरी बार ले जा रहा था। इससे पहले दो बार वह सुरक्षित ले जा चुका है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी दो बार का कबूल रहा है, जबकि ऐसा भी हो सकता है वह कई बार यहां से निकला हो और पुलिस ने पत्थर की पट्टियां देखकर उसे जाने दिया हो।
Updated on:
01 Oct 2018 10:32 am
Published on:
30 Sept 2018 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
