6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरसों के खेतों में हो रही थी अफीम की खेेती, जब्त अफीम और डोडों की कीमत 50 लाख से अधिक

राजस्थान के कई जिलों से इनदिनों अवैध रूप से अफीम की खेती की खबरें आ रही हैं। नागौर से भी शुक्रवार को ऐसा ही मामला सामने आया। यहां लाडनूं पुलिस ने सरसों के खेतों के बीच पकड़ी अफीम की फसल का पर्दाफाश किया

2 min read
Google source verification

नागौर

image

Abdul Bari

Mar 13, 2020

लाडनूं/नागौर
राजस्थान के कई जिलों से इनदिनों अवैध रूप से अफीम की खेती की खबरें आ रही हैं। नागौर से भी शुक्रवार को ऐसा ही मामला सामने आया। यहां लाडनूं पुलिस ने सरसों के खेतों के बीच पकड़ी अफीम की फसल का पर्दाफाश किया। जानकारी के मुताबिक इस फसल की कीमत करीबन 50 लाख से अधिक होने का अनुमान है।

यह है पूरा मामला ( Nagaur News )

पुलिस अधीक्षक जिला नागौर डॉ विकास पाठक के निर्देशानुसार पंचायतराज चुनाव 2020 के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना नितेश आर्य व वृताधिकारी डीडवाना गणेशाराम के सुपरविजन में मुकुट बिहारी थानाधिकारी लाडनूं व पुलिस निरीक्षक कृष्णचंद्र हैड कांस्टेबल बंशीलाल, कांस्टेबल गोपाललाल, जितेन्द्र कुमार, जलसिंह, राजेन्द्र चालक मांगीलाल व रामदयाल की टीम द्वारा शुक्रवार सुबह मुखबीर की सूचना पर गोपाल पुत्र पुसाराम जाति जाट निवासी बल्दु के ग्राम बल्दु की सरहद स्थित खेत में सरसों की फसल के मध्य लगभग एक बीघा भूमी पर अवैध अफीम की फसल पाई गई। जिसकी रखवाली करते हुए दुर्गाराम पुत्र गोपाल जाति जाट उम्र 20 साल निवासी बल्दु को गिरफ्तार कर मौके पर खडी फसल को उखाडा गया।

फसल का तौल करने पर कुल 526 किलोग्राम खड़ी डोडा पोस्त का वजन पाया गया और 258 किलोग्राम तोड़े हुए डंठल साथ मे 76 किलोग्राम तोड़े हुए डोडे इस प्रकार कुल 860 किलोग्राम की मात्रा जब्त की गई। जिसकी बाजार कीमत करीबन 50 लाख से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


लोगों के बीच दिनभर रहा चर्चा का विषय

पुलिस टीम द्वारा मुलजिम दुर्गाराम को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है। गौरतलब है कि लाडनूं क्षेत्र में अफीम की खेती जैसी कार्यवाही विगत काफी वर्षो में नही हुई है। लाडनूं पुलिस द्वारा घण्टो तक चली इस बड़ी कार्यवाही के बाद क्षेत्र के लोगों व किसानों में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा है।

( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरें भी पढ़ें...

BJP प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान, राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर कही ये बात...


सिंधिया के BJP ज्वाइन करने के बाद पायलट ने दिया ये बड़ा बयान, मामले पर रखी अपनी राय...


मोहब्बत ने ली 19 साल के युवक की जान! सरे बाजार इस तरह हुई हत्या, देखने वालों का कलेजा कांप गया...