28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video—–चाय की आड़ में डोडा पोस्त का अवैध कारोबार

- नए साल के दूसरे महीने की चौथी बड़ी कार्रवाई : अलग-अलग जगहों से 4.300 किलो डोडा पोस्त बरामद, दो गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
चाय की आड़ में डोडा पोस्त का अवैध कारोबार

मेड़ता सिटी. 3.50 किलो डोडा पोस्त के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

मेड़ता सिटी. नशे की लत्त में पकड़कर अपना भविष्य बिगाड़ रहे लोगों को एक नया तरीका मिल गया है। शहर के चाय की थड़ियों, दुकानों की आड़ में अवैध डोडा पोस्त बेचने व पिलाने की पुलिस को लगातार मिल रही सूचना के बीच थाना पुलिस ने लगातार दो दिनों में दो बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 4 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह दोनों ही आरोपी टी स्टॉल के कारोबार से जुड़े हुए हैं।

थानाधकारी रोशनलाल सामरिया ने बताया कि हमें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि शहर में अवैध डोडा पोस्त की बिक्री हो रही है। शहर के चाय थड़ियों और दुकानों पर चाय की आड़ में डोडा पोस्त बेचा और पिलाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर हमने टीमों का गठन किया और दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने रविवार रात शहर के पृथ्वीराज का थड़ा क्षेत्र में पहली कार्रवाई की। यहां आरोपी शहर के पृथ्वीराज का थड़ा निवासी पवन कुमार (38) पुत्र छगनलाल को गिरफ्तार किया और इसके कब्जे से 3 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त का पाउडर भी जब्त किया है। इस मामले की जांच मेड़ता रोड थानाधिकारी राजपाल सिंह कर रहे हैं। इसी तरह पुलिस ने सोमवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखते हुए गांधी चौक में एक चाय की दुकान चलाने वाले रामेश्वर घांची के कब्जे से 800 ग्राम डोडा पोस्त पाउडर जब्त किया। आरोप है कि रामेश्वर घांची अपनी चाय की दुकान पर डोडा पोस्त उबालकर लोगों को मुहैया करवाता था। इसी तरह पहली कार्रवाई में पकड़ा गया पवन कुमार भी पुराना राजकीय चिकित्सालय के पास चाय की दुकान का ही संचालन करता है।

इनका कहना है...
2 महीने में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ यह चौथी कार्रवाई की है। कुछ दिन पहले जसनगर क्षेत्र में नाकाबंदी कर एमडी भी जब्त की गई थी। मेड़ता पुलिस अवैध मादक पदार्थो के बेचने व खरीदने वालों के खिलाफ अपनी यह कार्रवाई आगे भी जारी रखेगी।
- रोशनलाल सामरिया, थानाधिकारी, मेड़ता सिटी।