
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/मकराना. मलेशिया में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक युवक से 60 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया हैं। पीड़ित ने न्यायालय के इस्तगासा के जरिए पुलिसथाना मकराना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।
पुलिस के अनुसार बोरावड़ निवासी पंकज (30) पुत्र सूर्यप्रकाश जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह मजदूरी कर अपना परिवार पाल रहा है। कोटा की राजपूत कॉलोनी रामचंद्रपुरा छावनी निवासी जितेंद्र सिंह राजावत (30) पुत्र विक्रम सिंह राजपूत वर्तमान में जयपुर में निवास करता हैं।
जितेंद्र सिंह से जान पहचान होने पर उसने उसे मलेशिया में नौकरी दिलाने की बात कही। इस पर उसने पासपोर्ट गुम होने की जानकारी देकर वहां जाने से मना कर दिया। इस पर आरोपी ने उसे मलेशिया में अच्छे वेतन पर नौकरी व वीजा दिलवाने के साथ ही पासपोर्ट फिर से जारी करवाने का विश्वास दिलाया। उसके झांसे में आकर 5 जनवरी को जितेन्द्र के कहे अनुसार अपने दस्तावेज व पचास हजार रुपए लेकर जयपुर पहुंचा। वहां उसने जितेन्द्र को दस्तावेज व 50 हजार रुपए दिए। उसने जल्द ही उसका पासपोर्ट जारी करवाकर उसे मलेशिया का वीजा व जॉब दिलवाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें : विधायक दिव्या मदेरणा को मिली वाई श्रेणी सुरक्षा
उसके बाद वह वापस बोरावड़ आ गया। इस बीच जितेन्द्र से उसकी फोन पर बात होती रही। बाद में जितेन्द्र उससे 10 हजार रुपए और मांगे। उसने 21 फरवरी को उसके नंम्बर पर गूगल पे से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवा दिए। उसके बाद से आरोपी जितेन्द्र का फोन बंद आ रहा हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं।
Updated on:
20 Apr 2023 09:08 am
Published on:
20 Apr 2023 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
