12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के ट्रिप बढ़ाए

उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल

less than 1 minute read
Google source verification
North Western Railway Jodhpur Division

Railway News

नागौर. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मदुरै-बीकानेर-मदुरै एवं चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्नई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशी किरण के अनुसार गाडी संख्या 06053/06054, मदुरै-बीकानेर-मदुरै साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में मदुरै से १ जुलाई से ४ अक्टूबर तक (19 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को एवं बीकानेर से ४ जुलाई से ७ अक्टूबर तक (19 ट्रिप) (प्रत्येक रविवार को) विस्तार किया जा रहा है।

इसी प्रकार गाडी संख्या 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्नई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में चैन्नई एग्मोर से ३ जुलाई से ६ अक्टूबर तक (19 ट्रिप) (प्रत्येक शनिवार को) एवं जोधपुर से ५ जुलाई से ८ सितंबर तक (19 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार को) विस्तार किया गया है।

रेल दुर्घटना रोकने पर पोइंट्समैन पुरस्कृत

मेड़तारोड . उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल में कार्य करते समय सतर्कता दिखाने तथा रेल दुर्घटना बचाने वाले पॉइन्टस मैन को मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा पुरस्कृत किया गया। वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार भीनमाल और कोरी के बीच 16 जून को फाटक संख्या सी ए 90 पर पॉइन्टस मैन रेवताराम कार्यरत थे। इन्होंने वहां से गुजरती हुई माल गाड़ी के इंजन से दूसरे वैगन में हॉट एक्सल को देखा तथा तुरंत सिग्नल देकर ट्रेन को रुकवाया। इस तरह उन्होंने एक संभावित दुर्घटना को रोका ।

इनके कार्य के प्रति सतर्कता बरतने तथा निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए जोधपुर डीआरएम पाण्डेय ने शुक्रवार को रेवताराम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक अजीत मीणा, नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास तथा मंडल सचिव मनोज परिहार उपस्थित थे।