
nagaur hindi news
नागौर. जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में चल रही सेना भती रैली दौड़ के अंतिम दिन तीन तहसीलों कुचामन, नावां, मेड़ता तहसील के अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई। इस दौरान अभ्यर्थियों का जोश देखते ही बन रहा था। जोश को दोगुना करने के लिए सेना के जवान भी उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। जिसे देखकर युवाओं के चहेरे भी खुशी साफ नजर आ रही थी। जोश के बीच कुछ अभ्यर्थी दौड़ते हुए ट्रेक पर गिर पड़े लेकिन वापस उठ कर दौडऩा शुरू कर दिया। भर्ती अधिकारी वीएस पठानिया ने बताया कि वहीं गुरुवार को दौड़ के अंतिम दिन मेड़ता, कुचामन, नावां के अभ्यर्थियों की दौड़ हुई। इसके लिए 5365 पंजीकृत अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 4253 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 505 का अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
अगस्त में होगी परीक्षा
भर्ती अधिकारी वीएस पठानिया ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है उनकी परीक्षा अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में होगी। पठानिया ने बताया कि जिनका मेडीकल सहित अन्य दस्तावजों की जांच की जाएगी।
4 बेहोश, 3 चोटिल
स्टेडियम में चिकित्सा व्यवस्था संभाल रहे रामप्रकाश बेनीवाल ने बताया कि गुरुवार को 4 अभ्यर्थी दौड़ते समय गिरने से बेहोश गए जिनमें नावां के महेन्द्र व बनवारीलाल, कुचामन के अमित व शक्ति सिंह शामिल है। इनके अलावा रामपाल, मुकेश, ओमपुरी, रवीन्द्र सिंह,धमेन्द्र सिंह को पैरों में चोटें आई जिनका उपचार जेएलएन अस्पताल के डॉ. नरेन्द्र पंवार ने किया।
रैली में पता चला समय का महत्व
समय की कीमत क्या होती है इस का महत्व सेना भर्ती दौड़ में देखने को मिल रहा है। जवानों ने जैसे ही 5 मिनट 45 सैकंड के बाद रस्सी को खींचा, एक अभ्यर्थी एक सैकंड व दूसरा दो सैकंड की दूरी पर था। इस दौरान अभ्यर्थी ने सेना के जवानों के पैर पकड़ लिए और वापस बाहर नहीं भेजने की फरियाद कर गिड़गिड़ाते हुए सफल अभ्यर्थी के प्रवेश पर रस्सी को मजबूती के साथ पकडऩे के बाद काफी देर तक नहीं छोड़ा। काफी समझाइश के बाद भी नहीं माना तो चिकित्सकों ने उसे उठाया और जवानों ने हाथ छुडवाकर दूसरे दरवाजे से बाहर निकाला। इस दौरान जवानों ने समझाइश कर आगामी रैली में और अच्छी तैयारी से आने को कहा।
Published on:
05 Jul 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
