30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…प्रदेश के इस जिले में नगरपरिषद पर हो रही है धन की बरसात…!

Nagaur. भूखण्डों की नीलामी में लगी होड़ के बीच अधिकतम 36 लाख का बिका भूखण्ड-अहिछत्रपुर आवासीय कॉलोनी योजना में दूसरे दिन मंगलवार को तीन भूखण्डों की नीलामी में एक करोड़ पांच लाख 50 हजार का राजस्व लाभ-दो दिन में दो करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिलने से नगरपरिषद उत्साहित

2 min read
Google source verification
Nagaur news

Nagaur. Chairman Mitu Bothra, Commissioner Devilal Bochalya and others in the auction of commercial plots in Ahichhatrapur residential colony scheme

नागौर. अहिछत्रपुर आवासीय कॉलोनी योजना में दूसरे दिन मंगलवार को कुल तीन भूखण्डों की नीलामी हुई। इसमें अधिकतम बोली 36 लाख तक गई। इससे नगरपरिषद को कुल एक करोड़ साढ़े पांच लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। बुधवार को भी भूखण्डों नीलामी की जाएगी।
नगरपरिषद को लगातार दूसरे दिन एक करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिला है। हालांकि मंगलवार केा केवल तीन भूखण्डों की नीलामी हुई, लेकिन राजस्व में एक करोड़ से ज्यादा की राशि नगररिषद के पेटे आने से अधिकारी उत्साहित नजर आए। अहिक्षत्रपुर आवासीय कॉलोनी योजना में मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे से भूखण्डों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। बोली सरकारी दर पांच हजार रुपए प्रति वर्ग गज से शुरू हुई। इसमें 636 नंबर के भूखण्ड की नीलामी शुरू हुई तो इसकी प्रति गज अधिकतम 6900 तक पहुंच गई। इस तरह से यह भूखण्ड कुल 34 लाख 50 हजार में गया। 637 नंबर के भूखण्ड की बोली अधितम सात हजार प्रति गज तक पहुंच गई। इस भूखण्ड की नीलामी 35 लाख में छूटी। इसी तरह से भूखण्ड नंबर 638 नंबर की नीलामी प्रक्रिया में बोली शुरू हुई तो पांच हजार से साढ़े पांच हजार, फिर छह हजार एवं इसके बाद सीधे सात हजार तक पहुंच गई। इसकी प्रति गज की दर 7200 तक जा पहुंची। यह भूखण्ड 36 लाख में गया। इस तरह से परिषद को दो ही दिन में दो करोड़ 43 लाख तक का राजस्व लाभ हुआ है। नीलामी की प्रकिया लगातार 21 अप्रैल तक चलेगी। इसी दौरान शेष बचे 12 भूखण्डों की नीलामी की जाएगी। नीलामी के दौरान सभापति मीतू बोथरा, कलक्टर प्रतिनिधि हरिराम राड, आयुक्त देवीप्रसाद बोचल्या, पार्षद नवरतन बोथरा, पार्षद यतीराज, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार मच्छी आदि मौजूद थे।

बहुप्रतीक्षित अहिछत्रपुर आवासीय कॉलोनी योजना में भूखण्डों की नीलामी
नागौर. आखिरकार बहुप्रतीक्षित अहिछत्रपुर आवासीय कॉलोनी योजना में व्यवसायिक भूखण्डों की नीलामी की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई। पहले ही दिन नगरपरिषद को सवा करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिला है। इसमें सर्वाधिक बोली 35 लाख तक गई।
नगरपरिषद की ओर से अहिक्षत्रपुर आवासीय कॉलोनी योजना में तकरीबन बीस प्रतिशत भूखण्डों की नीलामी की जानी है। इसी क्रम में सोमवार को दोपहर ढाई बजे से अहिक्षत्रपुर आवासीय कॉलोनी योजना के भूखण्ड स्थल पर ही व्यवसायिक भूखण्डों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन चार भूखण्ड़ों की नीलामी की गई। नीलाम हुए सभी भूखण्डों का आकार 500 वर्ग प्रति गज है। नीलामी की प्रक्रिया सरकारी बोली पांच हजार रुपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से से शुरू हुई। बोली के दौरान चली स्पर्धा में उच्चतम सात हजार रुपए प्रति वर्ग गज तक चली गई। इसमें 632 नंबर का प्लाट की नीलामी तुलसीराम के नाम रही। यह प्लाट सात हजार रुपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से कुल 35 लाख में नीलाम हुआ। दूसर 633 नंबर का प्लाट 6800 वर्ग प्रति गज के हिसाब से कुल 34 लाख में अमरचंद गहलोत के नाम गया। तीसरा 634 नंबर का प्लाट 6900 वर्ग प्रति रुपए के हिसाब से 34 लाख 50 हजार में रघु भाटी के नाम गया। चौथा 635 नंबर का प्लाट भी 6800 रुपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से 34 लाख में यतिराज शर्मा के नाम गया। करीब साढ़े चार घंटे तक नीलामी प्रक्रिया चली। मंगलवार को भी अहिक्षत्रपुर आवासीय कॉलोनी योजना में चार भूखण्डों की नीलामी की जाएगी। इस दौरान सभापति मीतू बोथरा, जिला कलक्टर प्रतिनिधि के तौर पर कोषाधिकारी हरिराम राड, आयुक्त देवीलाल बोचल्या, अधिशासी अभियंता रामप्रसाद मीणा एवं वरिष्ठ प्रारूपकार शैदीन खान आदि मौज्ूाूद थे।

Story Loader