
didwana News
डीडवाना. शहर स्थित झालरिया मंदिर मे रविवार की रात को शुरू हुए झूलोत्सव मेले मे श्रद्धालुओं ने दिव्य शृंगार से दमक रही प्रभु की झांकी के दर्शनों का लाभ प्राप्त किया। व्यवस्थापक श्यामसुन्दर शर्मा ने बताया कि 3 अगस्त से शुरू हुआ झुला महोत्सव 18 अगस्त तक जारी रहेगा। आयोजन के तहत रविवार की रात को शुरू हुए झूलोत्सव मेले का आयोजन 15 अगस्त तक जारी रहेगा। धार्मिक आयोजनों के क्रम मे 17 जुलाई से दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक श्रावण मास भजन कीर्तन का आयोजन भी चल रहा है, जो कि 18 अगस्त तक जारी रहेगा। भगवान रघुनाथ दिव्य झूले मे व महालक्ष्मी प्राचीन विग्रह स्वर्ण झूले मे विराजे हुए श्रद्धालुओं के लिए अनुपम दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं। मंदिर के सामने स्थित परिसर मे गोदोदर लीला, रासलीला व यमलार्जुन की विद्युत चलित झांकियों के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रीकिशन व्यास, राजेन्द्र पसारी झूलोत्सव के भजनों की प्रस्तुति भी आकृषण का केन्द्र है। इस मौके पर व्यवस्थापक श्यामसुन्दर शर्मा, पूजारी बालमुकुन्द व मनीष वैदिक मंत्रोच्चार से आराध्य की स्तुति कर रहे हैं। रामप्रसाद, नन्दकिशोर, वासुदेव, बालकिशन सहित अन्य व्यवस्थाओं के इंतजाम मे जुटे हैं।
Published on:
12 Aug 2019 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
