17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…जटाकटा हसंभ्रम भ्रमन्निलिंपनिर्झरी विलोलवीचिवल्लरी विराजमानमूर्धनि

Nagaur. भोले के भक्तों में जलधारा अर्पित करने की लगी होड़

less than 1 minute read
Google source verification
Nagaur news

Nagaur. Devotees gathered to perform Jalabhishek in Shiva temples on the fourth Monday of Sawan

-चौथे सोमवार पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालुओं ने किया अर्चन
-शिवभक्तों ने पूरे दिन किया उपवास, भगवान को चढ़ाया जल व बिल्वपत्र
नागौर. सावन के चौथे सोमवार पर शिवालयों में भोले भक्तों की भीड़ उमड़ी। सोमवार होने के साथ ही विष्कम्भ योग, प्रीति योग एवं रवि योग होने के कारण महादेव को जलाभिषेक करने की श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। ज्योतिषविदों के अनुसार इस योग में मान्यता है कि महादेव जलाभिषेक से ही प्रसन्न हो जाते हैं। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जहां पूरे दिन उपवास रखा, वहीं मंदिरों में भी विविध धार्मिक कार्यक्रम हुए। उपवासी श्रद्धालुओं ने अलसुबह से शिव मंदिरों में पहुंचकर पूजन करना शुरू कर दिया। प्रीति व रवि योग में भगवान शिव की पूजा मंत्र जाप एवं अभिषेक करने की होड़ लगी रही। नया दरवाजा, शिवबाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, काठडिय़ा का चौक, बाठडिय़ा का चौक, गणेश बावड़ी, बालवा गांव में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर भूतनाथ आदि मंदिरों में श्रद्धालू महामृत्युंजय मंत्र के जाप के साथ ही शिव ताण्डव स्तोत्र, शिव चालीसा के साथ रूद्रास्टाध्यायी संहिता का भोले के भक्त पाठ करने में लगे रहे। इस दौरान एकलिंग भगवान को विधि विधान से दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक करने के साथ ही बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, गाय का दूध, गंगाजल, भस्म, अक्षत्, फूल, फल, नैवेद्य आदि का अर्पण कर भक्त पूरे दिन भोले को मनाने में लगे रहे। इधर स्वंयभू माने-जाने वाले पातालेश्वर महादेव मंदिर में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की शिवार्चन करने के लिए भक्तों की लाइन लगी रही। सुबह करीब साढ़े 11 बजे तक भक्तों की लाइन लगी नजर आई। शिवबाड़ी स्थित शानेश्वर महादेव मंदिर में भी सोमवार होने के कारण शिवभक्त खासे उत्साहित नजर आए। मंदिर में बज रहे भगवान शिव के भजनों से माहौल शिवमय बना रहा। भक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालु भोले के जयकारे लगाते रहे।