
जय जन्मोत्सव पर करेंगे तेला तप और जयमल जाप
नागौर. श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में आचार्य सम्राट जयमल महाराज का 313 वां जन्मोत्सव जप-जाप, तप-त्याग एवं जीव दया के कार्य कर मनाया जाएगा। जयमल जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार से 31 अगस्त तक त्रिदिवसीय कार्यक्रम होंगे। जन्मोत्सव पर तेले तप का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत शनिवार दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक जयमल जैन पौषधशाला में महाचमत्कारिक जयमल जाप किया जाएगा। श्रावक-श्राविकाओं की ओर से उपवास किए जाएंगे। तेले तप करने वालों का बहुमान गौतमचंद, किशोरकुमार, ललितकुमार सुराणा परिवार की ओर से बहुमान किया जाएगा।
प्रवचन होंगे ऑनलाइन
रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ऑनलाइन मुख्य कार्यक्रम होगा। जिसमें आचार्य सम्राट जयमल महाराज के जीवन चरित्र पर नाटिका, जैन समणी वृंद का प्रवचन, भजन, जयगच्छीय चातुर्मास स्थलों की जानकारी सहित कई कार्यक्रम होंगे। दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक जयमल जैन पौषधशाला में जय चालीसा का पाठ किया जाएगा। श्रावक-श्राविकाएं बेला तप करेंगे। सोमवार दोपहर 2 बजे से 3 बजे जयमल जैन पौषधशाला में शांति जिन स्तुति का पाठ किया जाएगा।
घर बैठे करेंगे एकासन तप
संघ कार्यकर्ताओं ने बताया कि शांति जिन स्तुति की रचना आचार्य सम्राट जयमल महाराज ने करीब 250 वर्ष पूर्व नागौर में ही की थी। श्रावक-श्राविकाओं की ओर से जन्मोत्सव के अंतिम दिन तेला तप किया जाएगा। तेला तप नहीं करने वाले श्रावक-श्राविकाएं जन्मोत्सव पर घर बैठे एकासन तप करेंगे। संघ मंत्री हरकचंद ललवानी ने बताया कि इस दौरान सभी कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित प्रशासन के नियमों की पूर्णतया पालना की जाएगी।
Published on:
28 Aug 2020 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
