
शनिवार की सुबह वे रोल, खाटूबड़ी, जायल के बाद निरीक्षण के लिए सुरपालिया थाने जा रहे थे। जायल सीओ सुनील झांझडिय़ा समेत अन्य पुलिस अफसर भी उनके साथ थे। बुरड़ी से करीब दो किलोमीटर पहले मांगलोद की तरफ सड़क पार कर रही बरडिय़ा निवासी कुसुम (8) पुत्री ओमप्रकाश इसकी चपेट में आ गई।
नागौर. डेह रोड पर शनिवार की दोपहर सड़क पार कर रही एक मासूम बालिका एसपी नारायण टोगस के वाहन की चपेट में आ गई। वे रोल, खाटूबड़ी, जायल थाने के निरीक्षण के बाद सुरपालिया थाने जा रहे थे। एसपी टोगस खुद घायल बालिका को पहले डेह अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद मेडिकल टीम के साथ नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। कुछ समय बाद यहां से बच्ची को जोधपुर रैफर किया गया। कम समय में घायल बालिका जोधपुर के एमडीएम अस्पताल पहुंचे, इसके लिए एसपी ने ग्रीन कॉरिडोर बनवाया। नागौर से जोधपुर तक के सभी थाना पुलिस को ही नहीं अन्य ट्रेफिक संबंधी अधिकारियों से रास्ते में किसी भी तरह की रुकावट नहीं होने के निर्देश दिए। इधर, वाहन चालक राम किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार हाल ही में कार्यभार संभालने के बाद पिछले दो-तीन दिन से एसपी टोगस थानों का निरीक्षण कर रहे हैं। शनिवार की सुबह वे रोल, खाटूबड़ी, जायल के बाद निरीक्षण के लिए सुरपालिया थाने जा रहे थे। जायल सीओ सुनील झांझडिय़ा समेत अन्य पुलिस अफसर भी उनके साथ थे। बुरड़ी से करीब दो किलोमीटर पहले मांगलोद की तरफ सड़क पार कर रही बरडिय़ा निवासी कुसुम (8) पुत्री ओमप्रकाश इसकी चपेट में आ गई। बालिका स्कूल से घर की ओर जा रही थी। ऐसे में रास्ता पार करते समय कुसुम असमंजस की स्थिति में आई? आगे निकलूं या वापस जाऊं की उधेड़बुन में बालिका कार की चपेट में आ गई। एसपी टोगस, सीओ झांझडिय़ा समेत पुलिस बल बालिका को लेकर तुरंत डेह अस्पताल पहुंचा, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। यहां से एम्बुलेंस में दो चिकित्सकों की टीम के साथ एम्बुलेंस में बालिका को जेएलएन लाया गया। यहां उसका उपचार चला, यहां से चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया।
आधा दर्जन पुलिस अफसर अस्पताल में
घटना की सूचना के बाद एएसपी सुमित कुमार, परिवीक्षाधीन सीओ कृष्ण कुमार यादव, कोतवाली सीआई रमेंद्र सिंह हाड़ा समेत अन्य पुलिस अफसर जेएलएन पहुंचे। यहां से जैसे ही कुसुम को जोधपुर रेफर किया गया। एसपी टोगस ने तुरंत नागौर-जोधपुर तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनवाया। उन्होंने संबंधित अफसरों से रहा रूट क्लीयर हो ताकि बच्ची को जल्द से जल्द एमडीएम अस्पताल पहुंचाया जाए। घायल बच्ची कुसुम और उसके परिजनों के साथ कोतवाली सीआई रमेंद्र सिंह हाड़ा भी वहां गए। बालिका की हालत अभी स्थिर बताई गई। इनका कहना
घायल बच्ची को उपचार के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनवाकर जोधपुर भिजवाया है, उसकी हालत स्थिर है। चालक रामकिशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।
-सुमित कुमार, एएसपी नागौर
Published on:
07 Oct 2023 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
