नागौर. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से एक दूसरे पर बयानों के तीर छोडेे जा रहे हैं. नागौर संसदीय क्षेत्र में भाजपा और रालोप (NDA) के संयुक्त उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) और कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) रोजाना प्रचार के दौरान एक दूसरे को घेरने के लिए तरह तरह के बयान दे रहे हैं. मंगलवार को जनसम्पर्क के दौरान ज्योति ने जहां अपने दादा नागौर से छह बार सांसद रहे नाथूराम मिर्धा (Nathuram Mirdha) के काम गिनाए. वहीं प्रतिद्वंद्वी हनुमान बेनीवाल के विधायक रहे पिता रामदेव बेनीवाल (Ramdev Beniwal) के काम का हिसाब मांग लिया.