शौर्य से वीर धरा गौरवान्वित- जोधपुर जेएनवीयू के पूर्व कुलपति डॉ. लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने कहा कि हरसोलाव में ४२६ वर्ष पूर्व जन्में राव बल्लूजी जैसे महान सपूतों के जीवन दर्शन से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए राव बल्लूजी ने अपने शौर्य एवं पराक्रम से इस वीर धरा को गौरवान्वित किया। उन्होंने कहा कि पुरानी पीढ़ी का इतिहास जानने की जरुरत है। हमारे पूर्वजों ने समाज और देश को साम्प्रदायिक सद्भाव, भाई-चारा और प्रेम का संदेश दिया है।