16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी नहीं डिगा पा रही नन्हे रोजेदारों का तप

दादी की प्रेरणा से बच्चों ने रखा रोजा

2 min read
Google source verification
nagaur news

nagaur hindi news

नागौर. नेअमतों व बरकतों के पाक माह रमजान में कोई भी सवाब कमाने का मौका छोडऩा नहीं चाहता। गर्मी के बावजूद बच्चें भी रोजा रखने में पीछे नहीं हैं। शहर में गुरुवार को न्यारों का मोहल्ला में निवासी शौकत खान के तीन पुत्रों की दो बेटियों तथा एक बेटे इनमें 7 वर्षीय सूफिया खान, अलिना खान व 8 वर्षीय फरहान खान ने अपनी जिदंगी का पहला रोजा रखा। सूफिया खान के पिता तनवीर ने बताया कि बच्चे कब से ही रोजा रखने का बोल रहे थे गुरुवार को पहला रोजा रख इन्होंने इबादत करते हुए पांचों समय की नमाज पढ़ी इससे बढ़कर खुशी और क्या हो सकती है। फरहान के पिता मजहर ने बताया कि तीनों बच्चों ने रोजा रखने की प्ररेणा अपनी दादी फरीदा बानो से ली। दादी का कहना है कि अब उनका विचार बच्चों को सभी रोजे रखवाने का है। बच्चों का कहना है कि पहला रोजा रखकर उन्हें काफी खुशी महसूस हुई।

यहां 10 वर्षीय अस्मा ने रखे पूरे रोजे
निकटवर्ती गांव बासनी बहलीमा के बांगी मोहल्ला में रहने वाली अस्मा बानो पूरे रोजे रख रही है। मां कुलसुम ने बताया कि उन्हें बहुत ज्यादा खुशी है कि उनकी बेटी सभी रोजे रखे हुए हैं। वह सहेरी के लिए स्वयं उठ जाती है और रोजा रख लेती है। अस्मा के पिता सलाउद्दी मुम्बई में डेयरी का कार्य करते हैं। दो भाई बहनों में छोटी अस्मा अभी सातवीं कक्षा में पढ़ती है।

रमजान का तीसरा जुम्मा आज

पाक माह रमजान के तीसरे जुम्मे की नमाज शुक्रवार को जिलेभर की मस्जिदों में पढ़ी जाएगी। नमाजियों की भीड़ को देखते हुए मस्जिदों में विशेष इंतजाम किए गए है। पंद्रहवां रोजा होगा और सोलहंवी तरावी की नमाज रात को पढ़ी जाएगी।

सामूहिक रोजा इफ्तार करवाया
रूण. रमजान के महीने में सभी मोहल्लेवासियों ने सामूहिक रुप से चंदा एकत्रित करके गुरुवार देर शाम को कस्बे रूण के तेलियों के मोहल्ले में रोजा इफ्तार कार्यक्रम रखा। मदीना जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुनाजिरआलम और नूरानी जामा मस्जिद इमाम मौलाना शाहनवाज निजामी ने बताया कि इस दौरान मोहल्लेवासियों ने रोजेदारों के लिए सामूहिक रूप से खाना बनाकर सभी मस्जिदों में खाना भेज कर रोजा खुलवाया।