
कुचामनसिटी. जोधपुर में एक व्यापारी के साथ की गई लूट की वारदात में लूटा गया लॉकर।
कुचामनसिटी. जोधपुर के एक व्यापारी के साथ शनिवार रात को की गई बड़ी लूट की वारदात में नारौर जिले की कुचामन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की कार लावारिस हालात में कुचामन के झालरा रोड़ पर बरामद हुी। कार से कुछ सामान भी बरामद हुआ है। साथ ही दो मोबाइल भी कार में मिले। पुलिस को लूटा गया लॉकर नवोदय विद्यालय के सामने झाडि़यों में पड़ा मिला।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लॉकर तोडऩे की काफी कोशिश की थी, लेकिन लॉकर नहीं टूट पाने पर वही छोडक़र मौके से भाग गए। पुलिस को मौके पर पेचकस व लोहे के कुछ हथियार भी मिले हैं।
कुचामन सीओ संजीव कटेवा ने बताया कि रविवार सुबह नवोदय विद्यालय के सामने एक दुकानदार ने झाडि़यों में देखा कि कुछ लोग लॉकर तोडऩे की कोशिश कर रहे हैं। उसे देखकर आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस को व्यापारी ने सूचना देकर बताया कि झाडि़यों में कोई बॉक्स जैसा दिखने वाला लॉकर पड़ा है और उसे कुछ लोग तोड़ रहे हैं। सूचना मिलने पर सीओ कटेवा मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे। मौके पर ही जोधपुर पुलिस की टीम भी पहुंची।
पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त
जानकारी के अनुसार जोधपुर में यह लूट होने के बाद समूचे प्रदेश में नाकांबदी की गई। पुलिस ने बताया कि बदमाश लूट को अंजाम देने के बाद जोधपुर से सीधा नागौर होते हुए कुचामन पहुंचे। यहां लॉकर तोडक़र नकदी, आभूषण व अन्य कीमती सामान लेकर फरार होने की फिराक में थे। वारदात अंजाम देने में काम में ली गई कार को आरोपी कुचामन में झालरा रोड पर छोडक़र फरार हो गए। कुचामन पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
आरोपियों की तलाश जारी
सीओ कटेवा ने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है । कार में दो मोबाइल, एक लैपटॉप, एक अटैची, एक लेडीज बैग, एक छोटा हैंडबैग मिला है। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन में अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है।
पुलिस ने जारी की आरोपियों की फोटो
कटेवा ने बताया कि जोधपुर आयुक्तालय पुलिस थाना एयरपोर्ट के अन्तर्गत अशोक चौपडा पुत्र ए.सी. चौपडा के मकान नम्बर बी-16, अरविन्द नगर, एयरफोर्स के रहवासी मकान में 5 नवम्बर की रात्रि में घरेलू नौकर नेपाली दम्पती व उनके साथियों ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर अशोक चौपडा व उसके परिवार को खिला दिया था। उसके बाद घर में रखी काफी नगदी व जेवरात लूट कर ले गए थे। जिनके दिल्ली, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश के रास्ते नेपाल भागनेे की सम्भावना है। पुलिस ने लूट की घटना में शामिल नेपाली दम्पती व एक अन्य साथी की फोटो सोशियल मीडिया पर वायरल कर पुलिस को सूचित करने की बात कही है। पुलिस का कहना है जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
------------------------------
Published on:
06 Nov 2022 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
