जायल (नागौर) ग्राम दुगोली के रहवासीय मकान पर गिरी आकाशीय बिजली। देर रात एक बजे जगदीश सिंह राजपुरोहित के घर पर गिरी बिजली। बिजली गिरने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त, घर में लाईट फिटिंग, घरेलू विद्युत उपकरण जले। घर के आगे के हिस्से पर गिरी बिजली जिससे पीछे के कमरे में सो रहे परिवार जन बाल बाल बचे।