
Jai chanted on the initiation day of Jainacharya Jaimal Maharaj
नागौर. जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में आचार्य जयमल महाराज का दीक्षा दिवस बुधवार को मनाया गया। इस दौरान विविध कार्यक्रम हुए। इसमें सीमा जैन एवं प्रियंका पारख ने भजन की प्रस्तुति दी। दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक एकासन के प्रत्याखान हुए। इसके साथ ही लोढ़ा चौक से अठियासन गए श्रद्धालुओं के दल ने जयधाम परिसर में जय जाप, जय चालीसा व शांति जिन स्तुति की गई। राष्ट्रीय संघ की ओर से प्रभावना दी गई। बाद में शहर के ओसवाल न्यात की पोल में जय संघीय परिवारों की सामूहिक गोठ व सामूहिक एकासन का भी आयोजन किया गया। इसके पूर्व साध्वी वृंद का सुशील धरम आराधना भवन से बोहरावाड़ी स्थित किशोरचंद ललवानी के आवास पर विहार हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जयगच्छीय साध्वी प्रमुख शारदा कंवर ठाणा आदि के सानिध्य में हुआ। इस दौरान रूपेश पींचा, प्रदीप बोहरा, पूनमचंद बैद, सुरेंद्र बांगानी, नितेश ललवानी, प्रीतम ललवानी, परम ललवानी, दिलीप पींचा, महेश जैन, प्रेमचंद चौरडिय़ा, पुष्पा ललवानी, रेखा सुराणा आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया। इस दौरान महावीरचंद भूरट, हरकचंद ललवानी, प्रकाशचंद बोहरा, नरपतचंद ललवानी, किशोरचंद पारख, पार्षद दीपक सैनी, दिलीप परिहार, नरेंद्र चौरडिय़ा, कन्हैयालाल ललवानी आदि मौजूद थे।
नागौर. जयमल जैन श्रावक संघ की ओर से हुए कार्यक्रम में जाप करती श्राविकाएं
Published on:
29 Nov 2023 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
