24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर के मेयो कॉलेज में पढ़े लोकेन्द्र सिंह कालवी, श्री राजपूत करणी सेना बना किया संघर्ष , पढ़ें जीवन परिचय

Lokendra Singh Kalvi Profile: श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का जन्म 27 अगस्त 1957 को राजस्थान के नागौर जिले के कालवी गांव में हुआ था।

2 min read
Google source verification
अजमेर के मेयो कॉलेज में पढ़े लोकेन्द्र सिंह कालवी, श्री राजपूत करणी सेना बना किया संघर्ष , पढ़ें जीवन परिचय

अजमेर के मेयो कॉलेज में पढ़े लोकेन्द्र सिंह कालवी, श्री राजपूत करणी सेना बना किया संघर्ष , पढ़ें जीवन परिचय

Lokendra Singh Kalvi Profile: श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का जन्म 27 अगस्त 1957 को राजस्थान के नागौर जिले के कालवी गांव में हुआ था। पिता कल्याण सिंह कालवी चंद्रशेखर सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहे। 1993 में पहली बार लोकेन्द्र सिंह कालवी ने राजपूत आरक्षण की बात उठाई थी।

राजपूत समाज के 11 मुददों को लेकर श्री राजपूत करणी सेना का गठन किया। करणी सेना ने समाज के हर गरीब की लड़ाई लड़ी। इतिहास के विखंडन पर सड़कों पर उतरे और संघर्ष किया। आरक्षण के लिए अंतिम समय तक संघर्ष जारी रहा। लोकेन्द्र सिंह कालवी के नेतृत्व में आरक्षण के लिये श्री राजपूत करणी सेना ने 2006 से लगातार हर सरकार के सामने सामान्य वर्ग और राजपूत समाज के आरक्षण के लिए बड़े आंदोलन किए।

यह भी पढ़ें : Lokendra Singh Kalvi की करणी सेना से जुड़ी वो हैरान करने वाली बातें जो कम ही लोग जानते हैं

लोकेन्द्र सिंह कालवी की प्रारंभिक शिक्षा - दीक्षा अजमेर के मेयो कॉलेज में हुई। वे बास्केट बाल के इंटरनेशनल खिलाड़ी रहे। वर्ष 1978-79 में भारतीय टीम की ओर से खेले। कालवी शूटिंग के भी नेशनल खिलाड़ी रहे चुके। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा भवानी सिंह और छोटा बेटा प्रताप सिंह है। भवानी सिंह पोलो के खिलाड़ी हैं।

जयपुर एसएमएस में ली अंतिम सांस
करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्रसिंह कालवी ने सोमवार देर रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें पन्द्रह दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 जून 2022 में ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद से वे अस्वस्थ चल रहे थे। जयपुर एसएमएस के चिकित्सकों ने सोमवार रात साढ़े बारह बजे उनके निधन की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें : शानदार निशानेबाज थे लोकेंद्र सिंह कालवी, जानिए उनसे जुड़ी 10 बड़ी बातें

अंतिम संस्कार आज
निधन के बाद मंगलवार को लोकेन्द्रसिंह की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव नागौर जिले के कालवी में लाई गई है। यहां लोगों के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखी गई है। दोपहर 2 बजे बाद उनका कालवी गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।