
MURDER : रुपए मांगने पर प्रेमी ने ही गला घोंट कर उतारा था मौत के घाट
संभवतया यह आरोपी भी हरियाणा का है, हत्या करवाने वालों ने सीधे सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी से मुलाकात नहीं की थी, इसके बीच की कड़ी को भी पुलिस तलाश करने में जुटी है। उधर, अदालत में पेश कर संदीप उर्फ शेट्टी को एक दिन के और रिमाण्ड पर लिया है।
सूत्रों के अनुसार हरियाणा में संदीप पर करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिरौती, हत्या, हत्या के प्रयास के साथ साजिश रचने और धोखाधड़ी करने में भी वो माहिर बताया जा रहा है। तीन दिन पहले ही नागौर की पुलिस टीम ने उसे अजमेर से दबोचा था। अब तक की पूछताछ में पुलिस को भले ही कुछ हाथ नहीं लगा हो, लेकिन एक अन्य व्यक्ति भी संदेह के घेरे में आ गया है। इसकी जांच शुरू हो गई है, जल्द ही पुलिस इसे गिरफ्तार करेगी। यह भी हरियाणा का बताया जा रहा है, सुपारी किलर से मध्यस्थता करने में भी इसकी भूमिका हो सकती है।
सुपारी किलर संदीप वारदात से पहले नागौर के किसी शख्स से रूबरू नहीं हुआ था। चेन सिस्टम के जरिए बात हो रही थी। यहां तक कि हत्या की साजिश रचने वाली रघुवीर सिंह की पत्नी सरोज से तो फोन के जरिए भी संदीप से बात नहीं होने की जानकारी सामने आ रही है।
पैसा नहीं मिला
सूत्र बताते हैं कि रघुवीर हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिनेश सांखला के मर्डर का षडय़ंत्र रचने के लिए सौदा करीब तीस लाख में तय हुआ था, जो सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी को देने की बात हुई थी।28 नवंबर 2019 को शहर के बीकानेर रोड स्थित जिला परिवहन कार्यालय के सामने गलत दिशा में जाकर कार को टक्कर मारकर नरेन्द्र सांखला की हत्या का खुलासा तो हुआ पर सुपारी किलिंग का पैसा उस तक पहुंचने से शेट्टी इनकार कर रहा है। जबकि ट्रक चलाकर नरेंद्र को ठिकाने लगाने वाले ने संदीप के जरिए पांच लाख मिलने की बात कबूली थी। विजयसिंह उर्फ चोटी ने अपने साथी कृष्ण उर्फ गोपाल जाट के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन हत्या दिनेश की होनी थी और हो गई नरेंद्र की।
ये सात हुए थे गिरफ्तार, संदीप की थी तलाश
राठौड़ी कुआं निवासी नरेन्द्र सांखला की हत्या के आरोप में हरियाणा निवासी विजय सिंह उर्फ चोटी व कृष्ण उर्फ गोपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर दिनेश सांखला ही हत्या के षडय़ंत्र में शामिल राठौड़ी कुआं निवासी सरोज पत्नी रघुवीर सिंह माली, पार्षद नरेन्द्र सिंह, दीपक माली व आनन्द उर्फ बबलू माली तथा ब्यावर निवासी अविनाश को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि16 मार्च 2018 को रघु का मर्डर दिनेश सांखला और उसके भाई ने किया था।
इनका कहना है
संदीप उर्फ शेट्टी का एक दिन का और रिमाण्ड प्राप्त किया है। पूछताछ में मिली जानकारी के हिसाब से आगे कार्रवाई होगी।
-विजय सांखला, सीओ मूण्डवा
Published on:
10 Jul 2021 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
