29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाड़ी में तोड़फोड़, पीटा और फिर व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाल बदमाशों ने लूटे 1.65 लाख रुपए

Nagaur News: कपड़े के व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 1.65 लाख रुपए लूटने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।

2 min read
Google source verification

नागौर

image

Alfiya Khan

Mar 20, 2025

kidnap

परबतसर। हनुमानगढ़- किशनगढ़ मेगा हाइवे के मंगलाना गांव के समीप देवली फांटा मोड़ पर मंगलवार रात्रि एक कपड़े के व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 1.65 लाख रुपए लूटने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पीड़ित कुभाराम 28 पुत्र भंवरलाल मेघवाल निवासी चारणवास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 18 मार्च को रात्रि करीब 9 बजे कुचामन से कपड़े खरीद कर अपनी कार से वापस गांव चारणवास आ रहा था।

रात्रि करीब 10:25 बजे हाइवे से गांव की तरफ जाने वाले रास्ते में मुड़ा। तभी अचानक कॉफी कलर की एक लोडिंग गाड़ी आई और मेरी गाड़ी के आगे आडे लगा दी। उस गाड़ी से दो- तीन व्यक्ति नीचे उतरे और एक व्यक्ति ने आते ही मेरी गाड़ी के सामने के शीशे पर लाठी से वार कर शीशे फोड़ दिए। दो व्यक्ति मुझसे जबरदस्ती मेरी गाड़ी की फाटक खुलवाकर मेरी आखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया।

जबरदस्ती गाड़ी से नीचे उतार कर मेरी जेब में से 1 लाख 65 हजार रुपए एवं मेरा मोबाइल जबरदस्ती लूट कर मारपीट की। मेरे साथ लूट की वारदात करके अपनी गाड़ी लेकर भाग गए। मैं जैसे- तैसे होश संभाल कर नजदीक होटल पर जाकर होटल वालों से फोन लेकर पुलिस थाना परबतसर एवं घरवालों को फोन किया। मौके पर थाने से पुलिस वाले आए एवं मुझे एवं मेरी गाड़ी को लेकर मंगलाना चौकी आ गए। पीड़ित व्यापारी की परबतसर में कपड़े की दुकान बताई जा रही है।

लूट की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बुधवार सुबह एडीशनल एसपी जिनेन्द्र जैन, मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत पीड़ित को साथ लेकर मौका मुआयना किया। मंगलाना टोल नाके तथा आसपास होटलों और दुकानों के बाहर लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले।

पुलिस जांच कर रही है

पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जहां लूट की घटना बता रहे हैं वहां मौका मुआयना किया गया। मंगलाना टोल प्लाजा सहित आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अभी जांच कर रही है। जांच में जो भी होगा सामने आ जाएगा।
-जिनेंद्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर

यह भी पढ़ें: जयपुर में प्रॉपर्टी व्यवसायी का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई, हाथ-पैर बांध कार की डिक्की में डाला; किडनैपर्स बोले- मारने के मिल रहे 5 लाख

Story Loader